QR code क्या है और कैसे इस्तेमाल करते है

दोस्तों, आपने QR code के बारे में तो सुना होगा या आपको पता होगा QR code क्या है। अगर नहीं सुना फिर भी आपने payment करते वक्त shop पर कुछ squares और lines का black and white pattern जरुर देखा होगा जिसे scan करने से झटपट पेमेंट हो जाता है।

qr code kya hota hai
QR code

अगर आप समझ गए की मैं किस संदर्भ में बात कर रहा तो अब आप याद करो की शायद आपने वैसे squares और lines  के व्यवस्था (pattern) को किसी advertisement या product या फिर visiting card पर भी देखा होगा।

तो चलिए विस्तार से समझते है कि QR code क्या होता है

QR code क्या है | What is QR code in Hindi

QR एक short form है जिसका मतलब ‘Quick Response’ होता है यानी QR code का full form या QR कोड का मतलब  ‘Quick Response Code’ है

QR code मुख्यतः barcode का ही विकसित रूप है। जहाँ barcode में जानकारी lines के form में रखी जाती (store) है वहीं QR code में ये squares और lines के व्यवस्था (pattern) में रखी जाती है।

qr code kya hota hai
Barcode

यानी barcode एक तरह का 1-Dimensional (1D) code है वहीं QR code 2-Dimensional (2D) code है।

जब कोई व्यक्ति QR code को scan करता है तो वह उसके अंदर की ख़ास जानकारी तक पहुँच जाता है जो कोई वेबसाईट या बैंक details या business card इत्यादि हो सकती है।

मतलब यह कि आप किसी भी प्रकार की जानकारी (information) को square और lines के pattern में तब्दील कर देते है और फिर किसी scanner के माध्यम से उस जानकारी (information) को जान सकते हैं

QR code का महत्व | Importance of QR code in Hindi

अब आप सोच सकते हो की जब हम किसी जानकारी (information) को सीधे सीधे किसी को प्रदान कर सकते है तो उसे ऐसे patterns या code में बदलने की क्या जरुरत है।

अगर इस बात को किसी उदाहरण से समझा जाए कि आजकल बहुत सारे payment application का इस्तेमाल किया जा रहा है जैसे google pay, phone pe इत्यादि। ये app आपके बैंक से जुड़े मोबाइल नम्बर या UPI ID पर काम करते है।

अगर कोई दुकानदार प्रत्येक payment के लिए अपना मोबाइल नम्बर या UPI ID बताने की जगह एक printed QR code का इस्तेमाल करे तो उसका और ग्राहक दोनो का कार्य आसान हो सकता है। इस code में जो जानकारी (information) छुपी होगी वह दुकानदार के बैंक account से जुड़ी होगी।

ऐसे ही और भी कई क्षेत्र है जहाँ QR code से चीजें सरल बनायी जा सकती है।

QR code का इतिहास | History of QR code in Hindi

बढ़ते आर्थिक विकास के दौर ने 1-D barcode की सीमाओं और कमियों को उजागर किया। ऐसे में किसी विकसित तकनीक की जरुरत महसूस हुई जिसमें ज्यादा से ज्यादा जानकारियों को संग्रहित (store) किया जा सके।

ऐसे समय में 1994 में जापान के Denso Wave company में कार्यरत Masahiro Hara नामक व्यक्ति ने QR code की खोज की

QR code और Barcode में अंतर | Difference between QR code & Barcode in Hindi

  • QR code एक 2D code है, वहीं barcode एक 1D code है।
  • QR code में barcode की अपेक्षा कई गुना अधिक जानकारी (information) संग्रहित (store) की जा सकती है।
  • QR code में alphanumeric values वाले data भी संग्रहित (store) किये जा सकते, वही barcode text data तक ही सीमित है।
  • QR code अलग अलग angle से scan कर सकते है जबकि barcode एक निश्चित angle से ही scan किया जा सकता।
  • QR code के print में छोटे scratches से फर्क नहीं पड़ता पर barcode में ऐसे scratch हो तो reader सही तरीक़े से जानकारी (information) नहीं निकाल पाता।

QR code के फ़ायदे | Importance of QR code in Hindi

  • अन्य किसी परम्परागत barcode के अपेक्षा ज्यादा जानकारी (information) संग्रहित (store) रख सकना।
  • किसी भी angle से scan कर सकने की सुविधा।

QR code के प्रकार | Types of QR code in Hindi

QR code मुख्यतः दो प्रकार के हो सकते है :

  • Static QR code: यहाँ वेबसाईट के URL information को सीधे pattern के रूप में बनाया जाता है जिसे बाद में बदला नहीं जा सकता।
  • Dynamic QR code: इस तरह के code में गंतव्य (destination) URL पर सीधे नहीं पहुँचा जा सकता। मतलब एक मध्यवर्ती (intermediate) link होता होता जो पहले scan होता और फिर user मुख्य URL या link तक पहुँचता है।

QR code में क्या क्या store कर सकते | QR code applications in Hindi

किसी भी user को किसी निश्चित वेबसाईट की ओर direct करना QR code का सबसे सरल इस्तेमाल है। इसके अलावा कुछ options हो सकते है-SMS, Email, Contact/Visiting Card, Text, Wifi Password/Network, Location co-ordinates, etc.

QR code कैसे बनाते है और scan करते है | How to generate QR code and Scan in Hindi

आजकल internet पर बहुत सारे वेबसाईट मौजूद है जो मुफ़्त में basic QR code बनाने की सुविधा उपलब्ध कराते है। उदाहरण के तौर पर:

  • QRZebra
  • GOQR
  • QR Code Monkey
  • QR Code Generator

वैसे तो QR code scan कर जानकारी (information) read करने के लिये ख़ास reader या scanner आते है परंतु अब ये काम आसानी से mobile के माध्यम से भी किया जा सकता है। आधुनिक mobiles में ये सुविधा पहले से मौजूद होती है और अगर नहीं भी हो तो Play Store या App Store से आसानी से ऐसे scanner app download किये जा सकते है।

क्या QR code हैक हो सकता है | Can QR code be hacked in Hindi

QR code हैक करना मुश्किल है क्यूँकि code के छोटे square boxes और lines की व्यवस्था (pattern) को बदले बिना ये सम्भव नहीं और ज्यादा QR code printed होते है जिसमें किसी तरह की हेरफेर नामुमकिन है।

हाँ ये सम्भव है कि अगर किसी ने printed QR code को दुर्भावनापूर्ण भाव से बदल दिया तो मुश्किलें बढ़ सकती है।

चलतेचलते – QR code क्या है in Hindi

तो दोस्तों, हमने आज जाना कि QR code कितने काम की तकनीक है और इसका प्रचलन कितनी तेजी से भारत में भी बढ़ रहा है।

भारत में Corona काल में contactless payment के तौर पर QR code को UPI payment के लिए बड़े स्तर पर उपयोग किया जा रहा है। पहले जहां इस payment की सुविधा बड़े stores पर हुआ करती थी वो अब छोटे छोटे चाय की दुकान पर भी उपलब्ध है। तो हम मान सकते है कि निश्चित तौर पर QR code का भविष्य में और भी बहुमुखी उपयोग सम्भव है।

उम्मीद है आपको यह लेखQR कोड क्या हैपसंद आयी होगी और QR code के बारे में जानकारी भी प्राप्त हुई होगी।

आगे भी मैं अपलोगों के लिए ऐसी ज्ञानवर्धक और रोचक जानकारी लाने की कोशिश करता रहूँगा। आपसे निवेदन है की अगर आपको मेरा प्रयास सार्थक लगा तो इस article को सोशल media जैसे Facebook, Twitter आदि पर जरुर share करे।

धन्यवाद!!

ये भी जाने:

2 thoughts on “QR code क्या है और कैसे इस्तेमाल करते है”

  1. Nice post, I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never found
    any interesting article like yours. It is pretty worth
    enough for me. In my view, if all web owners and bloggers made good content
    as you did, the internet will be much more useful than ever before.
    There is certainly a lot to know about this issue.

    I love all of the points you’ve made. I am sure this post
    has touched all the internet viewers, its really really good post on building up new weblog.

    Reply
    • Thank you! Jayesh Ji for your kind words. I am trying my best to bring such content. Since I am a new blogger so humbly request you to spread the word. Your support will keep me motivated.

      Reply

Leave a Comment