PIN कोड क्या है और कैसे बनता है

क्या आपने कभी सोचा है कि जब आप courier या चिट्ठी भेजते है तो address के साथ PIN की भी जरुरत होती है। आखिर जब हमने address लिखा है तो PIN में ऐसा क्या है जो यह इतनी ज़रूरी है। तो चलिए समझते है ‘PIN कोड क्या है और कैसे बनता है’

PIN code kya hai

 

PIN कोड क्या होता है | What is PIN code in Hindi

PIN code या Postal Index Number जो PIN का full form है, भारतीय डाक विभाग (postal department) द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला छह अंकों (six digits) का एक अनोखा कोड है।

अगर विस्तार से PIN कोड का मतलब समझा जाए तो इन छह अंकों के माध्यम से सम्पूर्ण भारत देश के भौगोलिक क्षेत्रों (geographical regions) को डाक विभाग (postal department)  द्वारा बहुत आसानी से पता किया जाता है। यही कारण है की हमारी चिट्ठियाँ और parcels बिना किसी त्रुटि के कश्मीर से कन्यकुमारी या गुजरात से अरुणाचल तक वितरित हो जाती है।

PIN कोड का इतिहास | History of PIN code in Hindi

Postal Index Number या PIN की शुरुआत 15 August 1972 में Mr. Shriram Bhikaji Velankar ने की थी जो उस वक्त केंद्रीय संचार मंत्रालय (Union Ministry of Communication) में अतिरिक्त सचिव (Additional Secretary) के पद पर आसीन थे।

वस्तुतः इस प्रणाली (system) के पीछे का ध्येय (objective) चिट्ठियों और parcels के वितरण व्यवस्था (delivery) को सरल बनाना था। पहले गलत पते या एक नाम के अनेक व्यक्तियों का होना या भाषा की विभिन्नता आदि से बहुत भ्रम की स्थिति हो जाया करती थी।

PIN कोड की संरचना | Structure of PIN Code in Hindi 

PIN कोड कैसे बनता है या PIN कोड की संरचना कैसी होती है ये समझने के लिए हमें PIN के छह अंकों (six digits) के बारे में जानना होगा।

  • First digit

PIN कोड संरचना (structure) में हमारे देश को 9 क्षेत्रों (zones) में बाँटा गया है। इनमें 8 क्षेत्र (zones) भौगोलिक आधार (geographical basis) पर है और 9th, Army Postal Service के लिए रखा गया है।

ये 9 क्षेत्र (regions) PIN कोड के प्रथम अंक (first digit) होते है। विस्तृत जानकारी के लिए प्रथम अंक (first digit) के आधार पर निम्नलिखित क्षेत्र आते है।

First Digit of PIN Zones States covered
1 Northern Delhi, Haryana, Punjab, Himachal Pradesh, Jammu and Kashmir, Ladakh, Chandigarh
2 Northern Uttar Pradesh, Uttarakhand
3 Western Rajasthan, Gujarat, Daman and Diu, Dadra and Nagar Haveli
4 Western Maharashtra, Goa, Madhya Pradesh, Chhattisgarh
5 Southern Telangana, Andhra Pradesh, Karnataka
6 Southern Tamil Nadu, Kerala, Puducherry, Lakshadweep
7 Eastern West Bengal, Odisha, Arunachal Pradesh, Nagaland, Manipur, Mizoram, Tripura, Meghalaya, Assam, Sikkim, Andaman and Nicobar Islands
8 Eastern Bihar, Jharkhand
9 APS Army Postal Service
  • Second digit

प्रथम अंक के साथ दूसरे अंक (second digit) से उपक्षेत्रों (sub-regions) या विशिष्ट राज्यों (specific states) के बारे में पता चलता है।

PIN prefix Region
11 Delhi
12-13 Haryana
14-15 Punjab
16 Chandigarh
17 Himachal Pradesh
18-19 Jammu and Kashmir, Ladakh
20-28 Uttar Pradesh, Uttarakhand
30-34 Rajasthan
396210 Daman and Diu
396 Dadra and Nagar Haveli
36-39 Gujarat
403 Goa
40-44 Maharashtra
45-48 Madhya Pradesh
49 Chhattisgarh
50 Telangana
51-53 Andhra Pradesh
56-59 Karnataka
605 Puducherry
60-66 Tamil Nadu
682 Lakshadweep
67-69 Kerala
737 Sikkim
744 Andaman and Nicobar Islands
70-74 West Bengal
75-77 Odisha
78 Assam
790-792 Arunachal Pradesh
793-794 Meghalaya
795 Manipur
796 Mizoram
797-798 Nagaland
799 Tripura
80-85 Bihar, Jharkhand
90-99 Army Postal Service
  • Third digit

तीसरे अंक (third digit) के माध्यम से क्षेत्र और उपक्षेत्र के अंदर के बड़े शहर के मुख्य district post office का पता चलता है जिसे Sorting district कहते है। ये Army Postal Service के लिए लागू नहीं होता।

  • Fourth digit

चौथे अंक (fourth digit) को service route भी कहते है। इसके माध्यम से sorting district और गंतव्य स्थल (final delivery destination) के मार्ग (route) की जानकारी मिलती है।

  • Fifth & Sixth digit

पाँचवा और छठा अंक (Fifth & Sixth digit) से final delivery post office की पहचान होती है। एक बड़े sorting district के अंदर बहुत सारे delivery office हो सकते है जो निर्भर करता है की sorting district कितना बड़ा है।

तो ये थी छह अंकों के PIN कोड की संरचना का पूर्ण विवरण।

PIN कोड के उदाहरण | Example of PIN code in Hindi 

अगर इसे एक उदाहरण के माध्यम से समझा जाए तो हम एक PIN कोड जैसे 411001 की बात करे।

  • प्रथम अंक 4, यानी पश्चिमी (Western zone) क्षेत्र का सूचक जिसमें Maharashtra, Goa, Madhya Pradesh और Chhattisgarh आते है।
  • दूसरा अंक 1, जो प्रथम अंक के साथ मिलकर 41 है Maharashtra state बताता है।
  • तीसरा अंक 1, से sorting district Pune का पता चलता है।
  • बचे हुए 3 अंकों से Pune district के अंदर service route और गंतव्य (final) post office का पता चलता है।

PIN कोड कैसे पता करे | How to find PIN code

अगर आप भी भारतवर्ष के किसी भी क्षेत्र के PIN कोड के बारे में पता करना चाहे तो Department of Post, Ministry of Communications, Government of India के website के द्वारा कर सकते है।

चलते चलते – PIN कोड क्या है और कैसे बनता है in Hindi

तो दोस्तों हमने देखा की छह अंकों (six digits) का ये जादू कितने काम का है और postal department की कितनी मुश्किलें आसान करता है।

आज email के जमाने में चिट्ठियों का प्रचलन धीरेधीरे समाप्त होता जा रहा पर आज भी courier services, online retail shop जैसे amazon, flipkart etc अपने delivery system के लिए PIN कोड की व्यवस्था पर ही निर्भर करते है। आप कोई भी document, form, application देखें हर जगह आपको PIN के लिए अलग खंड (section) मिलेगा।

मतलब आने वाले समय में भी PIN कोड की जरुरत बनी रहेगी।

उम्मीद है आपको ये जानकारीPIN कोड क्या है और कैसे बनता हैपसंद आयी होगी। आगे भी मैं आपलोगो के लिए ऐसी ज्ञानवर्धक और रोचक जानकारी लाने की कोशिश करता रहूँगा। आपसे निवेदन है की अगर आपको मेरा प्रयास सार्थक लगा तो इस article को सोशल media जैसे Facebook, Twitter आदि पर जरुर share करे।

धन्यवाद!!

ये भी जाने:

2 thoughts on “PIN कोड क्या है और कैसे बनता है”

Leave a Comment