OTT platform kya hai? जाने इसके प्रकार और फ़ायदे हिंदी में।

बदलते समय में प्रौद्योगिकी की करवट ने जो बदलाव किये है उससे शायद ही हमारे जीवन का कोई हिस्सा अछूता बचा है। आज हम उसी व्यापक बदलाव के तहत Internet क्रांति के छोटे से हिस्सेOTT platform kya haiके बारे में जानेंगे।

OTT platform kya hai | OTT platform meaning in Hindi

OTT का full form ‘Over the topहोता है। शुरुआत के दौर में OTT शब्द का मतलब Video streaming तक ही सीमित था पर बदलते वक्त के साथ इसका उपयोग हर उस product और services में होने लगा जहाँ internet को मौजूदा infrastructure के विकल्प के रूप में इस्तेमाल किया जाने लगा। जैसे-SMS service (Whats App), Cellular service (VoLTE), Cable TV इत्यादि।

वस्तुतः देखा जाए तो OTT प्लेटफॉर्म मुख्य तौर से आधुनिक video streaming की एक क्रांतिकारी तकनीक है इस तकनीक के माध्यम से हम अपने पसंदीदा फ़िल्में या टेलीविजन content को अपने समयानुसार high speed internet के माध्यम से देख सकते है।

साथ ही OTT तकनीक इन contents को विभिन्न platform जैसे मोबाइल, टैब्लेट अथवा टेलीविजन में देखने की सुविधा भी प्रदान करता है। इन टेलीविजन content को हम web series भी कहते है। पहले ऐसे content, केबल या उपग्रह (cable or satellite) के द्वारा टेलीविजन पर ही उपलब्ध होते थे।

OTT platform kya hai

OTT service के प्रकार | Types of OTT services

Subscription Video On Demand (SVOD)

इस OTT सेवा के अंतर्गत दर्शक एक निश्चित शुल्क देकर मासिक या वार्षिक सदस्यता प्राप्त कर सकते है। इस सदस्यता के अंतर्गत companies अपने original content ग्राहकों को उपलब्ध कराती है।Amazon Prime Video और Netflix इस श्रेणी के प्रमुख उदाहरण है।

Ad Supported Video On Demand (AVOD)

वैसे तो इस श्रेणी के content दर्शकों के लिए निशुल्क होते है परंतु ये विज्ञापन से भरपूर होते है। ये विज्ञापन ही इनकी आय के श्रोत होते है। Sling TV इस श्रेणी में आता है।

Transactional Video On Demand (TVOD) 

इस श्रेणी के content को देखने के लिए हर बार दर्शकों को एक निश्चित शुल्क का भुगतान करना पड़ता है। मतलब किसी web series या फिल्म को एक बार देखने के लिए हमें उसका किराया अदा करना होता या खरीदना होता है। एक तरह से ये SVOD के विपरीत है।iTunes इस श्रेणी में आता है।

OTT सर्विस के फायदे | Benefits of OTT services

  • OTT कम लागत पर उच्च quality content उपलब्ध कराता है। पारंपरिक तरीके से टेलीविजन setup करना और उसका मासिक शुल्क भरने के अपेक्षा OTT सदस्यता लेना बहुत ही सस्ता है।
  • इस platform पर बिना विज्ञापन दर्शक लगातार अपने पसंदीदा content देख सकते है।
  • जैसा हमने जाना की OTT platform पूर्णतः internet के ऊपर काम करता है। इसलिए ये सिर्फ टेलीविजन तक सीमित नहीं है। हम इसे मोबाइल, टैब्लेट, कम्प्यूटर या internet टेलीविजन पर भी देख सकते है।
  • अपनी बढ़ती ग्राहक आधार के कारण Netflix, Amazon Prime Video, HBO etc जैसे बड़े OTT service प्रदान करने वाली कंपनिया खुद का original content बनाती है जिनमे web series, movies, वृत्तचित्र होते है।

OTT App क्या है | OTT Apps in hindi

OTT app के द्वारा हम contents को अलगअलग उपकरणों पर देख सकते है। दर्शक ये apps, अपने मोबाइल या टैब्लेट उपकरणों के लिए Google play store या Apple App store से download कर सकते है। Netflix, Prime Video, MX Player इत्यादि ऐसे apps के उदाहरण है।

मौजूदा समय में बहुत सारे Internet/Smart TV भी ये apps उपलब्ध कराती है। इनके अलावा streaming devices जैसे Amazon Fire Stick, Chromecast etc के माध्यम से भी ये content देखे जा सकते है।

भारत में OTT platform | OTT platforms in India

भारत में OTT के जनक होने का श्रेय Reliance Entertainment को जाता है जिसने 2008 में BIGFlix नाम से ये सेवा शुरू की थी। 2015 के उपरांत कई अंतरराष्ट्रीय ऐवं भारतीय कम्पनियों ने भारत में OTT की अपार संभावना को आंका और इस ओर रूख किया।

वर्तमान में भारत की कुछ बड़ी OTT सेवा प्रदान करने वाली कंपनिया है

  • Netflix
  • Amazon Prime Video
  • Hotstar
  • Sony Liv
  • ALT Balaji
  • Voot
  • Eros Now
  • MX Player
  • Zee5

इन platforms पर विविध प्रकार के programs जैसे web series, फ़िल्में, वृतचित्र, बच्चों के लिए मनोरंजक program, sports और live TV उपलब्ध होते है। इनके अलावा कई platform स्थानीय भाषाओं में भी content उपलब्ध कराते है।

भारत में OTT की लोकप्रियता के कारण | Reason for OTT popularity in India

अगर हम भारत में OTT platform की लोकप्रियता का कारण समझे तो JIO network की Internet क्रांति का इसके पीछे बहुत बड़ा हाथ मान सकते है। Data की कीमतो में हुई भारी कमी ने Netflix और Amazon जैसी OTT content उपलब्ध कराने वाली बड़ी अमेरिकी कंपनियो का ध्यान भारत की तरफ आकर्षित किया है।

ये कंपनिया मुख्यतः अंतरराष्ट्रीय TV shows और फ़िल्में अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराती है। इन कंपनियो ने ना सिर्फ अपने rate plans को भारतीय दर्शकों के अनुकूल किया अपितु स्थानीय भाषाओं में नीत नए content बना कर अपने ग्राहक आधार का विस्तार भी कर रही है।

वर्तमान के Lockdown काल में OTT की डिमांड बहुत ज्यादा हो चुकी है। COVID-19 के कारण वैसे भी लोग public gathering की जगह जैसे Cinema Hall जाने से कतरा रहे है। ऐसे में OTT platform मनोरंजन के सबसे बड़े साधन के रूप में उभर के आया है। इसलिए शायद बड़े production houses भी अपनी फिल्मों को OTT platform पर release कर रहे है।

चलते चलते – OTT प्लेटफॉर्म क्या है Hindi me

तो दोस्तों हमने देखा कि किस तरह से OTT platform ने टेलीविजन मनोरंजन को बिल्कुल बदल दिया है। खास कर युवा वर्ग इस ओर आकर्षित हुआ है। इसका कारण चाहे content की विविधता हो या फिर विभिन्न उपकरण पर content देखने की सुविधा। पर एक बात तो साफ है कि पारम्परिक cable TV के बाजार पर इसका सीधा असर पड़ा है। शायद यही कारण है की आजकल के टेलीविजन भी Smart TV या Internet TV हो चुके है जो बदलत्ते वक्त की इस क्रांति स्वरूप खुद को ढाल सके।

उम्मीद है आपको ये जानकारीOTT platform kya hai पसंद आयी होगी। आगे भी मैं आपलोगो के लिए ऐसी ज्ञानवर्धक और रोचक जानकारी लाने की कोशिश करता रहूँगा। आपसे निवेदन है की अगर आपको मेरा प्रयास सार्थक लगा तो इस article को सोशल media जैसे Facebook, Twitter आदि पर जरुर share करे।

धन्यवाद!!

ये भी जाने:

6 thoughts on “OTT platform kya hai? जाने इसके प्रकार और फ़ायदे हिंदी में।”

Leave a Comment