मोबाइल ब्लॉगिंग आसान बनाए ये दस बेहतरीन ऐप्स!

ब्लॉगिंग की आज बहुत धूम है। बहुत सारे लोग आज अपने विचार या ज्ञान को ब्लॉगिंग के माध्यम से साझा कर रहे है। वही हमारे कई दोस्त कम्प्यूटर या laptop की कमी या फिर हर जगह साथ ना ले जाने की समस्या के कारण चाह कर भी ब्लॉगिंग को समय नहीं दे पाते। अगर आप भी ऐसी परेशानी में है या फिर आप मोबाइल के माध्यम से ब्लॉगिंग करना चाहते है तो मैं आज आपको ऐसे दस मोबाइल ऐप्स के बारे में बताऊँगा जो मोबाइल ब्लॉगिंग को बिलकुल आसान बना देगी। तो बिना देर किए जानते हैमोबाइल ब्लॉगिंग आसान बनाए ये दस बेहतरीन ऐप्सके बारे में।

मोबाइल ब्लॉगिंग आसान बनाए ये दस बेहतरीन ऐप्स

WordPress 

दोस्तों, जब आप ब्लॉग की शुरुआत करते है तो जरुरत होती है एक ब्लॉगिंग platform की। WordPress एक ब्लॉगिंग platform है जो आपको आपके ब्लॉग का पूर्ण नियंत्रण देता है। यानी आप यहाँ content लिख सकते, edit कर सकते, review कर सकते, comment नियंत्रित कर सकते आदि। साथ ही इस platform पर आधारित बहुत सारे plugin आते है जो coding की जानकारी ना रखने वाले ब्लॉगर का जीवन आसान कर देती है। इतनी सुविधा के लिए बस आपको domain और hosting के लिए कुछ वार्षिक भुगतान करना होता है।

Blogger 

यह Google का अपना ब्लॉगिंग platform है जहां आप अपने ब्लॉग की शुरुआत बिना पैसे खर्च किए कर सकते है। WordPress की तुलना में यहाँ  features की कमी है। साथ ही आपको थोड़ी कोडिंग की जानकारी अपेक्षित है। WordPress में ये चीज़ें plugin द्वारा आसान हो जाती है। फिर भी अगर आप beginner है और पैसे निवेश नहीं करना चाहते तो ब्लॉगर आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। 

Canva 

एक अच्छे blogpost तैयार करने के बाद अगर आप ग्राफ़िक डिज़ाइन के माध्यम से एक picture तैयार कर अपने पोस्ट में डाले तो आपका पोस्ट और भी आकर्षक बन सकता है। Canva एक ऐसा ही platform है जहां हज़ारों free template और डिज़ाइन मौजूद है जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक़ छवि तैयार कर सकते है। यह free और premium दोनों version में उपलब्ध है। Beginners के लिए free version ही काफ़ी है।

Pixabay/Pixlr 

यह दोनों website रॉयल्टी free image के लिए बेहतरीन माध्यम है। जी हाँ, आप अपने ब्लॉग से सम्बंधित image यहाँ तलाश कर आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। आपको किसी तरह की copyright नहीं आएगी और इनकी pictures भी शानदार होती है।

Google Analytics 

एक बार आपने ब्लॉग setup कर लिया तो फिर आप जानना चाहेंगें कि आपके ब्लॉग की views कितनी रही, active users कितने है, किस क्षेत्र से आपके ब्लॉग पर traffic रही इत्यादि। इसे हम ब्लॉग insight कहते है जो आप Google Analytics की मदद से जान सकते है। बस आपको Analytics अपने ब्लॉग में configure करना होगा। Analytics की जानकारी निसंदेह आपके ब्लॉग को और बेहतरीन बनाने में मददगार साबित हो सकती।

Buffer 

ब्लॉग पोस्ट publish करने के बाद जरुरत होती है ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाना जिसके लिए हम कई सोशल मीडिया platform पर अपने पोस्ट की लिंक share करते है। परंतु इतने सारे platform पर बारीबारी share करना आसान नहीं है। यहाँ buffer app बड़े काम की चीज़ है। इसकी मदद से आप अपने पोस्ट को एक साथ सभी सोशल network जैसे Facebook, Twitter, Instagram आदि पर साझा कर सकते है।

Pocket 

यह एक बेहतरीन app है जहां आप articles, stories, webpage, recipes, videos आदि संग्रहित कर सकते है। ज़ाहिर है आप अपने पोस्ट के लिए जानकारी एकत्रित कर रहे होते तो पॉकेट app आपके लिए सहायक हो सकता। यहाँ stored या saved चीज़ें आप offline भी पढ़ सकते।

Evernote 

यदि आप ऐसे app की तलाश में है जो आपके नोट्स, फ़ोटोज़, image आदि को व्यवस्थित कर सके और साथ ही अलगअलग gadgets जैसे फ़ोन, PC, tablet आदि में automatically sync कर सके तो Evernote एक बेहतरीन विकल्प है।

Grammarly 

यदि आप इंग्लिश में error फ्री content लिखना चाहते तो Grammarly का उपयोग जरुर करे। यह सभी ऐप्स को सपोर्ट करता है।

Quora 

Quora का सीधेसीधे आपके ब्लॉग पोस्ट को बेहतर बनाने से कोई सम्बन्ध नहीं यह एक Question-Answer platform है। आप चाहें तो यहाँ पूछे गए प्रश्नों से अपने ब्लॉग के लिए topic ढूँढ सकते है या फिर उत्तर देकर अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक share कर सकते। दोनो तरीक़ों से आपके ब्लॉग को फ़ायदा मिलेगा।

चलते चलतेमोबाइल ब्लॉगिंग आसान बनाए ये दस बेहतरीन ऐप्स 

तो दोस्तों, उम्मीद है कि आपकोमोबाइल ब्लॉगिंग आसान बनाए ये दस बेहतरीन ऐप्सजानकारी पसंद आयी होगी। ऐसे ही आपको किसी और सम्बंधित विषय के बारे में जानकारी चाहिए तो जरुर कॉमेंट सेक्शन में लिखे। अनुरोधित विषय के बारे में विस्तृत जानकारी जल्द से जल्द इस website पर उपलब्ध करायी जाएगी।

साथ ही आपसे भी अनुरोध है कि अगर आपको मेरा प्रयास सार्थक लगा तो इस article को सोशल media जैसे Facebook, Twitter आदि पर जरुर share करे।

धन्यवाद!!

ये भी जाने:

Leave a Comment