Blog के लिए copyright free image कहाँ से लाए? जाने दस बेहतरीन websites (2024)

दोस्तों, आप बखूबी जानते है की किसी लेख (article) में अच्छी image का होना उसे कितना आकर्षक बना सकता है। पर मुसीबत यह है कीBlog के लिए copyright free image कहाँ से लाए?उसमें भी अगर आप नए blogger है तो ये एक बहुत बड़ी समस्या है क्यूँकि Copyright वाली image इस्तेमाल करने के बहुत ही ज़्यादा नुकसान है।

जिस website से आप image copy करेंगे वो आपके ऊपर case कर सकता है तो मुश्किल आएगी। Google आपकी article की quality check करते वक्त ये भी देखता है कि image कही से copy तो नहीं हुई।

तो बात यही रही कि Blog के लिए copyright free image कहाँ से लाए?

तो दोस्तों, परेशान होने की बात नहीं। आज मैं आपके साथ कुछ ऐसी websites की जानकारी साझा करूँगा जहाँ आप लाखों high quality, copyright free और अलगअलग sizes की images download कर सकते है।

Copyright-free image के लिए दस बेहतरीन websites | Ten best websites for Copyright-free image in Hindi

1. Pixabay

blog ke liye copyright free image

[Image credit: Pixabay]

अगर आप premium, high quality फोटो, चित्रण (Illustrations) या फिर शॉर्ट videos बिना copyright के ढूँढ रहे तो ये website आपके लिए वरदान हो सकती है। इस website की फोटो कांटेंट भी लाखों में है और iska user interface बहुत सरल है।

आप सर्च पैनल में article का विषय डाले और सेकंड में सम्बंधित image, video, illustrations आपके सामने होंगे। 

2. Pexels

blog ke liye copyright free image

[Image credit: Pexels]

Royalty free image के लिए Pexel भी एक लाजवाब साइट है। आपका अपने blog के niche के हिसाब से subject आधारित search कर सकते हैं। 

3. Unsplash

blog ke liye copyright free image

[Image credit: Unsplash]

Stock photography को समर्पित एक और मशहूर website है Unsplash 2 million से भी ज्यादा फोटो का संग्रह रखने के कारण Unsplash को दुनिया के अग्रणी photography website होने का दर्जा प्राप्त है।

इस website का interface भी बहुत सरल है। होम पेज पर आपको Wallpapers, Nature, People, Architecture, Fashion, Film, Interiors, Health आदि categories पहले से मौजूद है जो आपके search को बहुत ही ज्यादा आसान बना सकती है।

4. Kaboompics

blog ke liye copyright free image

[Image credit: Kaboompics]

Blog या दूसरे commercial इस्तेमाल के लिए आपको हज़ारों images free में यहाँ मिल सकते है। Kaboompics की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता की इनके images BBC, CNN, Forbes, Yahoo, The Huffington Post आदि जैसे बड़ेबड़े website पर feature हो चुके है। 

5. Gratisography

blog ke liye copyright free image

[Image credit: Gratisography]

क्या आप कुछ अलग या अनोखे तरह के image की तलाश में है तो Gratisography आपके लिए सही जगह है। 

6. Jay Mantri

blog ke liye copyright free image

[Image credit: Jay Mantri]

अगर आपको प्रभावशाली और उत्तम दर्जे की (classy) image की तलाश है तो आप जरुर इस website को visit करें। 

7. Splitshire

blog ke liye copyright free image

[Image credit: Splitshire]

Splitshire है सुंदर और विशिष्ट stock फोटो और stock video का अनोखा संग्रह जहाँ आपको मिलेगी nature, street, bokeh, still life, people, landscapes आदि ना जाने कितनी विविधता। 

8. Picjumbo

blog ke liye copyright free image

[Image credit: Picjumbo]

2013, में शुरू किए गए Picjumbo website का इस्तेमाल आज लाखों bloggers, designers और marketers द्वारा पूरी दुनिया में हो रहा है। Free images के साथ premium membership लेकर आप इनके exclusive image भी इस्तेमाल कर सकते है। 

9. Life of Pix

blog ke liye copyright free image

[Image credit: Life of Pix]

Free High Resolution Images के लिए एक और लोकप्रिय website ये website हर हफ़्ते आपके database में नए images add करते है और वो सब free में आम लोगों के लिए उपलब्ध है। तो आप भी जरुर ये site visit करें।

10. StockSnap

blog ke liye copyright free image

[Image credit: StockSnap]

StockSnap दावा करते है की stock photography की दुनिया में वो बेहद अलग है। इस दावे को आप उनके विशिष्ट और बहुमुखी image संग्रह में देख सकते है। 

Copyright free images के लिए ये भी देखे:

https://negativespace.co/

https://nos.twnsnd.co/

https://fancycrave.com/

https://pikwizard.com/

https://stokpic.com/

Google से Copyright free image कैसे download करें | How to download Copyright free image from Google in Hindi

जी हाँ दोस्तों, Google पर मौजूद हर image free नहीं होते और बहुत सारे नए bloggers, Google Images की photo अपने blogs पर इस्तेमाल करते है।

अगर आपको ये नहीं मालूम, तो घबराने की ज़रूरत नहीं। मैं आपको बताऊँगा कि कैसे आप google images से copyright free image filter कर सकते है। तो आप अपने blog image की तुरंत जाँच कर ले और अगर copyright image का इस्तेमाल किया तो तुरंत हटा दे।

  • Google Image में अपने विषय से जुड़े keyword type करें।

blog ke liye copyright free image

  • Search result आने पर Tools option पर click करें।

blog ke liye copyright free image

  • Tools पर क्लिक करने के बाद बहुत सारे और options दिखेंगे। आप Usage Rights पर click करें।

blog ke liye copyright free image

  • Usage Rights के अंदर आपको Creative Commons licenses पर click करना है।

blog ke liye copyright free image

  • ऐसा करने के बाद आपके सामने वही images filter होकर दिखेगी जो copyright free हैं। तो अब आप बिना डर के ऐसी images को डाउनलोड कर अपने blog article को और खूबसूरत बना सकते है।

चलतेचलते – Blog के लिए copyright free image कहाँ से लाए in Hindi

तो दोस्तों, ऊपर बताए गए websites का उल्लेख (refer) लेकर आप images का उपयोग कर सकते है। साथ ही मैं आपको ये भी बताना चाहूँगा कि अगर आपके लिए किसी image का इस्तेमाल अनिवार्य है पर वो copyright के तहत हो तो आप उस image के owner से या तो निवेदन कर सकते है या फिर image के नीचे owner का नाम image credit के अंतर्गत लिख सकते है।

उम्मीद है आपको ये जानकारीBlog के लिए copyright free image कहाँ से लाए?पसंद आयी होगी। आगे भी मैं आपलोगो के लिए ऐसी ज्ञानवर्धक और रोचक जानकारी लाने की कोशिश करता रहूँगा। आपसे निवेदन है की अगर आपको मेरा प्रयास सार्थक लगा तो इस article को सोशल media जैसे Facebook, Twitter आदि पर जरुर share करे।

धन्यवाद!!

ये भी जाने:

 

Leave a Comment