दोस्तों, 2 August 2021 को डिजिटल पेमेंट की विभिन्न व्यवस्थाओं में एक और नाम जुड़ जाएगा : e -RUPI परंतु इस कैशलेस और संपर्करहित व्यवस्था में ना तो किसी बैंक खाते की जरुरत है, ना ही किसी आधुनिक smartphone या मोबाइल आधारित किसी platform या application की। तो है ना ये तकनीक कुछ अलग। चलिए फिर इस डिजिटल भुगतान ‘क्या होता है और कैसे काम करता है e-RUPI‘ से जुड़ी कुछ और जानकारी प्राप्त करें।
Image credit: NPCI, India
e-RUPI कैसे काम करता है । How does e-RUPI work
e-RUPI को National Payments Corporation of India (NPCI) ने Department of Financial Services (DFS) और Health Ministry तथा National Health Authority (NHA) के साथ मिल कर विकसित किया है।
अन्य मौजूद डिजिटल पेमेंट से अलग e-RUPI एक प्रीपेड इ–वाउचर है जो QR-code या SMS स्ट्रिंग आधारित है। ये कोड या SMS लाभार्थी के मोबाइल पर भेजा जाएगा। प्रीपेड होने के कारण यहाँ किसी मध्यस्थ की ज़रूरत नहीं होती और प्रणाली पूर्णतः सुरक्षित होगी।
e-RUPI के फ़ायदे। Benefits of e-RUPI
- सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थी को पारदर्शी भुगतान के लिए यह एक क्रांतिकारी कदम है।
- e-RUPI के इस्तेमाल के लिए किसी डिजिटल interface की ज़रूरत नहीं है।
e-RUPI का इस्तेमाल कहाँ हो सकता
निश्चित रूप से सरकारी जन कल्याण योजनाएँ जैसे मातृ एवं बाल कल्याण योजनाओं में मिलने वाली दवाओं और पोषण सम्बन्धी सहायता हो या फिर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत मिलने वाली सुविधा, हर जगह लाभार्थी बिना किसी मध्यस्थ के सीधे लाभान्वित हो सकेंगे।
साथ ही निजी क्षेत्र भी चाहे तो employee welfare का भुगतान इ–वाउचर के रूप में कर सकते है।
चलते–चलते क्या होता है और कैसे काम करता है e-RUPI in Hindi
तो दोस्तों, e-RUPI डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ते भारत का एक क्रांतिकारी कदम है। उम्मीद है कि जिस लक्ष्य के लिए इसे विकसित किया गया है उसमें इसे सफलता मिलेगी।
आशा है आपको ये संक्षिप्त जानकारी ‘क्या होता है और कैसे काम करता है e-RUPI’ पसंद आयी होगी। आगे भी मैं आपलोगो के लिए ऐसी ज्ञानवर्धक और रोचक जानकारी लाने की कोशिश करता रहूँगा। आपसे निवेदन है की अगर आपको मेरा प्रयास सार्थक लगा तो इस article को सोशल media जैसे Facebook, Twitter आदि पर जरुर share करे।
धन्यवाद!!
ये भी जाने: