दोस्तों, जैसे–जैसे टेक्नॉलजी का विकास हो रहा हमारे Gadgets भी smart होते जा रहे है। उदाहरण के तौर पर आप smart cars, smart bulbs, smart refrigerators, smartphones या फिर smartwatches की बात कर लीजिए।
जी हाँ, Smartwatches यानी आधुनिक जीवन शैली (modern lifestyle) का महत्वपूर्ण बनता एक जरुरी उपकरण (device)। यही कारण है कि Smartwatches धीरे–धीरे परम्परागत (conventional) analog और digital watches का स्थान ले रहे है।
अपने look, style और features के कारण ये watches युवा वर्ग को बहुत आकर्षित करते है। पर समस्या ये है की बाज़ार में बहुत सारे Smartwatches हर बजट में उपलब्ध है। फिर आप अपने बजट के हिसाब से Smartwatch खरीदते वक्त किस बात का ध्यान रखें।
अगर आप भी इस सोच में है तो आज इस लेख (article) में हम कुछ ऐसी विशेषताओं (features) पर चर्चा करेंगें जो आपको सही Smartwatch का चुनाव करने में मदद कर सकती है।
Smartwatch ख़रीदने से पहले ध्यान रखें | Features to look for before buying Smartwatches
Smartwatch जैसा नाम से पता चलता है की आपको इस watch में समय देखने से ज्यादा दूसरी विशेषताओं (features) की अपेक्षा होगी जैसे आपकी activity पर नजर रखना, heart rate चेक करना, text या call देखना आदि। मतलब health के साथ आपके smartphone की बहुत सारी जरुरते भी इस watch की सहायता से पूरी हो सके।
तो चलिए विस्तार से समझे की ‘Smartwatch खरीदते वक्त किस बात का ध्यान रखें।’
-
OS सुसंगतता (OS compatibility)
Smartwatch ज़्यादातर bluetooth के माध्यम से आपके smartphone से जुड़े होते है। और जैसा हम जानते है smartphones अलग–अलग Operating System (OS) पर काम करते है जैसे Android, iOS, Windows आदि।
तो Smartwatch खरीदते वक्त आपको सबसे पहले ये ध्यान रखना होगा कि वो आपके मोबाइल फ़ोन के OS के अनुकूल (compatible) हो।
-
मूल्य (Price)
वैसे तो बाज़ार में 2000 से लेकर 50,000 रुपए तक के Smartwatches उपलब्ध है। तो आपको अपने सही बजट का चुनाव करना होगा। ज़ाहिर है ऊँचे मूल्य वाले watches प्रीमीयम श्रेणी के होते है और उनकी विशेषतायें भी उन्नत (advance) होती है।
-
बैटरी लाइफ़ (Battery Life)
बैटरी लाइफ़ एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहलू है जिसका आपको ध्यान रखना चाहिए। बड़े dial, bluetooth connectivity, calls, messages आदि के कारण आपके Smartwatch की बैटरी जल्दी समाप्त हो सकती है।
ऐसे में बार–बार charge करना आपको शायद पसंद ना आए। इसलिए आप इस फ़ीचर के बारे में watch ख़रीदने से पहले जाँच कर ले।
-
Display
Smartphones की तरह Smartwatches में भी विभिन्न तरह के screen display जैसे TFT, LCD, OLED, AMOLED आदि उपलब्ध है। Smartwatches के मूल्य पर screen display quality निर्भर करती है।
-
गतिविधि ट्रैकिंग (Activity tracking)
Smartwatch ख़रीदने के पीछे सबसे बड़ा कारण है की user अपनी प्रतिदिन की activity पर नजर रख सके। चाहे वो activity running, walking, exercise, cycling, heart rate tracking, sleep tracking, calorie burn इत्यादि हो।
साथ–साथ इन activity की accuracy भी बहुत ज़रूरी है। ज़ाहिर है कि प्रीमीयम watches के महँगे होने का एक कारण उनके tracking data की accuracy भी होती है।
-
संचार/सम्पर्क सुविधा (Communication facility)
Smartwatches के द्वारा आप text का जवाब, कॉल की जानकारी, संगीत नियंत्रण (music control) और भी बहुत सारे application अलर्ट प्राप्त कर सकते है।
ये फ़ीचर आपके लिए वाहन चलाते वक्त या फिर मीटिंग के दौरान बहुत उपयोगी हो सकते है। आप watch dial पर देख कर निश्चित कर सकते है की आपके लिए communication ज़रूरी है या नहीं।
प्रीमीयम watches में तो कॉल का जवाब भी देने की सुविधा होती है।
-
Waterproof
Smartwatches का water proof होना एक अतिरिक्त लाभ हो सकता है ख़ासकर अगर आप तैरने (swimming) के शौकीन है। यानी आप watch पहन कर भी swimming कर सकते है। इसके अलावा भी water proof होने से watch पर पानी गिरने से नुकसान नहीं होगा।
चलते चलते – Smartwatch खरीदते वक्त किस बात का ध्यान रखें in Hindi
तो दोस्तों, अब आप समझ गए होंगे की सही smartwatch का चुनाव आसान कार्य नहीं। फिर भी आप ऊपर बताए गए विशेषताओं (features) का ध्यान रखें तो शायद आपको मदद मिलेगी।
इसके अलावा मैं ये भी कहना चाहूँगा की आप Smartwatch ब्रांड द्वारा किए जाने वाले colourful प्रचार (advertisement) के झाँसे में ना आए। अगर हो सके तो Internet पर उनके समीक्षा (reviews) जरुर देख लें।
अंत में सब आपके बजट पर निर्भर करता है। अच्छे बजट के साथ आप प्रीमीयम quality की watches ख़रीद सकते है जहाँ आपको सभी नवीनतम (latest) फ़ीचर के साथ ब्रांड का भरोसा भी मिलता है।
उम्मीद है आपको ये जानकारी ‘Smartwatch खरीदते वक्त किस बात का ध्यान रखें’ पसंद आयी होगी। आगे भी मैं आपलोगो के लिए ऐसी ज्ञानवर्धक और रोचक जानकारी लाने की कोशिश करता रहूँगा। आपसे निवेदन है की अगर आपको मेरा प्रयास सार्थक लगा तो इस article को सोशल media जैसे Facebook, Twitter आदि पर जरुर share करे।
धन्यवाद!!
ये भी जाने: