Blogging और Vlogging में क्या अंतर है। जानकारी हिंदी में।

आज Internet के दौर में रोजना हजारों की तादाद में नए blogs और YouTube channels, प्रतिदिन शुरू किए जा रहे है। वैसे तो दोनो का उद्देश्य पैसे कमाना है परंतु शुरुआत में हमेशा ये भ्रम की स्थिति रहती है कि आखिरBlogging और Vlogging में क्या अंतर है’ दोनो में अधिक लोकप्रिय कौन है और किस क्षेत्र में अधिक बढ़ने की सम्भावना है। तो चलिए समझते है – ‘Blogging और Vlogging में अंतर’

Blogging और Vlogging में क्या अंतर है

Blogging और Vlogging में क्या अंतर है | Difference between Blogging and Vlogging 

देखा जाए तो Blogging हो या Vlogging दोनो में हम अपने विचार, अनुभव या ज्ञान को दूसरों से साझा करते है। अंतर होता है तो माध्यम का। Blogging में जहाँ मुख्यतः text या लिखित माध्यम से अपने विचारो की अभिव्यक्ति (express) की जाती है वहीं Vlogging में video के माध्यम का इस्तेमाल होता है। Vlogging को हम Blogging का ही विकसित रूप कह सकते है।

जैसा की internet की दुनिया में कहते है ‘Content is King’ तो आपका communication माध्यम कोई भी हो उद्देश्य अपनी बातों को स्पष्ट रूप से readers/viewers तक पहुँचाना होना चाहिए।

Blogging की शुरुआत 90’s में हुई थी जब इसे weblog के नाम से जाना जाता था। बीते समय के साथ इसकी लोकप्रियता बढ़ती गयी और नाम संक्षिप्त होकर Blog हो गया। WordPress, Tumblr, Drupal, Zoomla, Blogger आदि कुछ लोकप्रिय blogging platform है जिन पर आप अपनी blogging website बना सकते है।

Vlog/Video blog और Video log की शुरुआत 2000 में हुई थी। पर Video sharing platform, YouTube के आने के बाद इसकी लोकप्रियता बढ़ती चली गयी। आज YouTube के अलावा Vimeo, Dailymotion आदि जैसे दूसरे platform पर भी vlogging की जा सकती है।

Blogging के फायदे | Pros of Blogging in Hindi

  • Blog content लिखने से content के लिए किये गए शोध से आपके अपने ज्ञान का विकास होता है और आपके लेखन कौशल में भी निखार आता है।
  • एक blog set up करने के लिए बहुत महंगे साधनो या विशेष तकनीकी ज्ञान की जरुरत नहीं होती। एक laptop/desktop और internet के माध्यम से शुरुआत की जा सकती है।
  • साथ ही आपको जरुरत होती है एक domain name और hosting की। यहाँ भी blogger जैसे platform ये सुविधा मुफ्त में उपलब्ध कराते है जो एक beginner के लिए सही होती है।
  • तथ्य (facts), cartoons, quotes, statistical content या आलेख जानकारी (infographics) प्रस्तुत करने के लिए Blog एक बेहतरीन माध्यम है।
  • Blog content को आप समय समय पर edit या update कर सकते है।

Blogging से जुड़ी कठिनाइयाँ | Cons of Blogging in Hindi

  • Blogging बहुत लम्बे समय से होने के कारण बहुत प्रचलित हो चुका है। आज के समय में करोरों की संख्या में Blogs मौजूद है। जिसका सीधा मतलब ही बहुत ही ज्यादा competition
  • आपका content कितना भी अच्छा हो पर आपको ‘Search Engine Optimisation (SEO)’ को समझना होगा और उसके मुताबिक़ ही article लिखने होंगे।
  • लोगों के video content के प्रति बढ़ते झुकाओ ने भी blogging पर बहुत असर डाला है।

Vlogging के फायदे | Pros of Vlogging in Hindi

  • वर्तमान में Vlogging निश्चित रूप से Blogging से अधिक popular है। इसका कारण video content का ज्यादा engaging होना होता है क्यूँकि लोग इसे लम्बे paragraph वाले article पढ़ने से ज्यादा पसंद करते है।
  • Vlogging videos बहुत जल्दी viral होते है और इसके द्वारा हम बड़े viewer  समूह से जुड़ सकते है।
  • Tutorials, Interviews, Reviews आदि परस्पर संवादात्मक content के लिए Vlogging ज्यादा वर्णनात्मक साधन (descriptive medium) है।
  • Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest आदि social networking platforms पर Vlogs share करने में आसानी होने के कारण भी viewers Vlogs में अधिक दिलचस्पी रखते है।

Vlogging से जुड़ी कठिनाइयाँ | Cons of Vlogging in Hindi

  • Vlog शुरुआत में ज़्यादातर लोगों को सबसे ज्यादा कैमरा face करने की परेशानी होती है।
  • Vlog शुरुआत करने में ज्यादा investment की जरुरत होती है। Vlog के लिए एक recording कैमरा, quality mic, video editing tool, lighting tools, laptop और internet की जरुरत होती है जो महंगे साधन है।
  • Vlog का एक और नुकसान edit ना कर पाने की सीमा है। किसी प्रकार की गलती हो जाने पर आपको पूरी video हटानी पड़ती है।

Blogging vs Vlogging; बेहतर कौन? | Blogging vs Vlogging; which is better?

Blogging/Vlogging दोनो ही बेहतर है। प्रश्न ये है की आपको क्या पसंद है, आप किस में ज्यादा आश्वस्त है। अगर आप अच्छा लिखते हो और और आपके लेखन में पाठकों को बांधे रखने की क्षमता है तो Blogging आपके लिए बहुत उपयुक्त है। Vlogging के लिए लेखन की तरह विशिष्ट कौशल की आवश्यकता नहीं होती। अगर आप आत्मविश्वास के साथ खुद को प्रस्तुत कर सकते तो Vlogging आपके लिए उपयुक्त है।

अगर पैसे कमाने की बात की जाए तो Blog हो या Vlog दोनो में सम्भावनाएँ असीमित है। जरुरत है तो ज्यादा से ज्यादा तादाद में readers/viewers का आपके platform पर आना। परंतु इस बात को नकारा नहीं जा सकता की आज internet की बेहतर speed और सस्ते data के बीच Vlogging की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।

चलते चलते – Blogging और Vlogging में क्या अंतर है Hindi me

तो दोस्तों, यहाँ मैंने कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की जिसके बारे में आपको blogging या vlogging शुरु करने से पहले विचार करना चाहिए। दोनो की अपनी सम्भावनाएँ है और अंततः आप किस में ज्यादा confident है वो ज्यादा महत्वपूर्ण है।

हाँ ये अवश्य है कि अगर आप दोनो को साथसाथ कर सके और एक दूसरे से जोड़ सके तो बहुत बड़े audience के वर्ग को आकर्षित कर सकते है। शायद यही कारण है की बहुत सारे स्थापित bloggers ने समानांतर में Vlogging को भी अपना लिया है।

उम्मीद है आपको ये जानकारीBlogging और Vlogging में क्या अंतर है’ पसंद आयी होगी। आगे भी मैं आपलोगो के लिए ऐसी ज्ञानवर्धक और रोचक जानकारी लाने की कोशिश करता रहूँगा। आपसे निवेदन है की अगर आपको मेरा प्रयास सार्थक लगा तो इस article को सोशल media जैसे Facebook, Twitter आदि पर जरुर share करे।

धन्यवाद!!

ये भी जाने:

8 thoughts on “Blogging और Vlogging में क्या अंतर है। जानकारी हिंदी में।”

  1. You have shared great stuff about the difference between blog and vlog. This is a detailed article to understand the difference between a vlog and a blog. I have also written an in-depth article on the same topic.
    Thanks for sharing the knowledgeable information.

    Reply
  2. आपके लिखने का अंदाज काफ़ी बेहतर हैं जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से समझ सकता हैं.

    Reply

Leave a Comment