क्या होता है eSIM? तो क्या बिना SIM चलेगा आपका मोबाइल!

दोस्तों, eSIM टेक्नॉलजी हमारे देश में भी आ चुका है और धीरेधीरे लोकप्रिय भी हो रहा है। पर आज भी बहुत सारे लोगों को इसके बारे में विस्तृत जानकारी नहीं है। तो चलिए समझते है आखिरक्या होता है eSIM?

SIM कार्ड क्या होता है, संक्षिप्त जानकारी | What is SIM card, precise information in Hindi

eSIM की जानकारी से पहले संक्षिप्त में समझते है SIM कार्ड के बारे में। SIM का full form होता है -‘Subscriber Identification Module सरल भाषा में आपके network provider और आपके मोबाइल के बीच में सम्पर्क स्थापित करने वाला SIM ही होता है। यानी SIM, मोबाइल को चलाने के लिए एक अनिवार्य जरुरत है।

SIM कार्ड की कहानी full size SIM कार्ड (1991) से शुरू हुई और Mini SIM (1996), Micro SIM (2003), Nano SIM (2012) की यात्रा तय करते हुए eSIM (2016) तक पहुँची।

 

क्या होता है eSIM

क्या होता है eSIM | What is eSIM in Hindi

अगर अब पूछा जाए कि ‘क्या होता है eSIMतो इसका उपयुक्त जवाब शायद ये होगाSIM टेक्नॉलजी का ये सबसे नवीनतम स्वरूप अगर eSIM के full form की बात की जाए तो ये होता हैembedded SIMयाEmbedded Subscriber Identification Module

फिर आखिर पुराने SIM के प्रकार से यहाँ अलग क्या है?

जहाँ पुराने SIM यानी Mini, Micro या Nano SIM, physical स्वरूप है, वहीं eSIM एक आभासी (virtual) स्वरूप है।

मतलब पुराने SIM प्रकार को ख़रीदने के बाद मोबाइल के SIM tray में डालना पड़ता है उसके विपरीत eSIM आभासी (virtual) होते है और एक छोटे chip के रूप में मोबाइल के अंदर पहले से मौजूद होते है। इस chip में ही storage क्षमता होती है जहाँ मोबाइल नम्बर और जुड़ी जानकारी स्टोर की जा सकती है।

यानी आपको किसी प्रकार से भी SIM को tray में डालने की आवश्यकता नहीं होगी।

eSIM के फ़ायदे | Pros of eSIM in Hindi

eSIM के कुछ प्रमुख फ़ायदे निम्नलिखित हो सकते है:

  • eSIM के माध्यम से आप network operators आसानी से बदल सकते है। इसका activation बहुत जल्दी होने के कारण अब SIM delivery और activation के लिए इंतज़ार करने की जरुरत नहीं रह गयी।
  • जैसा कि हमने जाना कि eSIM एक आभासी (virtual) SIM है तो यहाँ SIM tray की आवश्यकता नहीं रह जाती। यानी आपका मोबाइल ज्यादा compact बनाया जा सकता है या फिर tray की जगह का उपयोग किसी और उद्देश्य के लिए किया जा सकता।
  • eSIM को अधिक सुरक्षित माना जा रहा क्यूँकि यूज़र द्वारा SIM को एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में डालना नामुमकिन है। अगर SIM transfer की जरुरत पड़ी तो वो digitally ही किया जा सकता।
  • Virtual SIM होने के कारण eSIM का चोरी होना भी नामुमकिन है।
  • एक मोबाइल में आप कई eSIM profile रख सकते है पर एक समय में एक profile का ही उपयोग किया जा सकता है।

eSIM के नुकसान | Cons of eSIM in Hindi

इतने फ़ायदे के बीच eSIM के कुछ नुकसान भी है जिसमें शायद कुछ सुधार की जरुरत होगी।

  • जैसा कि पुराने physical SIM का वर्चस्व अभी भी है। तो eSIM के आने से बहुत सारे मोबाइल फ़ोन outdated हो सकते है।
  • eSIM को एक मोबाइल पर ही इस्तेमाल किया जा सकता। Physical SIM की तरह आप जरुरत अनुसार एक मोबाइल से निकल कर दूसरे मोबाइल में इस्तेमाल नहीं कर सकते।

भारत में eSIM अनुकूल मोबाइल | eSIM compatible mobiles in India

वैसे तो eSIM की सुविधा अभी भारत में चुनिंदा premium range smartphones में उपलब्ध है। कुछ प्रमुख models है:

ब्रांड (Brand) Models 
Apple 

iPhone XR, XS, XS Max, 11, 11 Pro, 11 Pro Max, SE (2nd generation), 12 mini, 12, 12 Pro, 12 Pro Max

Samsung 

Galaxy Z Flip, Galaxy Fold, Galaxy Note 20 Ultra 5G, Note 20, Galaxy Z Fold 2, Galaxy S21 5G, Galaxy S21 Ultra 5G, Galaxy S21 Ultra 5G

Google 

Pixel 3, Pixel 3 XL, Pixel 3A, Pixel 3A XL, Pixel 4A

Motorola 

Razr, Next Gen Razr 5G

भारत में eSIM सुविधा  प्रदान करने वाले ऑपरेटर | Operators providing eSIM facility in India

भारत में मोबाइल network प्रदान करने वाली तीनों कंपनिया – Jio, Airtel और Vodafone-Idea, eSIM सुविधा उपलब्ध कराती है। आप इन network पर नए eSIM के लिए आवेदन कर सकते है, पुराने physical SIM को eSIM में बदल सकते है या फिर एक eSIM को दूसरे eSIM में बदल सकते है।

Jio eSIM कैसे चालू करें | How तो activate JIO eSIM in Hindi

  • आपको अपने eSIM compatible मोबाइल के साथ JIO स्टोर या Reliance Digital जाना होगा।
  • एक CAF फार्म को भरने के बाद आपके द्वारा प्रदान जानकारी verify की जाएगी।
  • सफलतापूर्ण verification के बाद POS (Point of Sale) मशीन के द्वारा एक QR कोड उत्पन्न (generate) किया जाएगा।
  • आखिरकार, कोड को मोबाइल से scan करने के बाद आपका eSIM activate हो जागा।

Airtel eSIM कैसे चालू करें | How तो activate Airtel eSIM in Hindi

  • Physical SIM से eSIM या eSIM से eSIM चालू करने के लिए आपको पहले अपनी ईमेल verify करवाना होता है।
  • इसके लिए आप SMS eSIM<>registered email id को 121 पर भेजें।
  • आपको दुबारा एक message  प्राप्त होगा जिसके जवाब में 1 टाइप कर confirm करना होगा
  • Confirmation message के बाद आपको दिए गए ईमेल पर एक QR कोड मिलेगा।
  • इस कोड को आपको अपने मोबाइल से स्कैन कर eSIM को activate करना होगा

Vodafone-Idea eSIM कैसे चालू करें | How तो activate Vodafone-Idea eSIM in Hindi

  • यहाँ भी eSIM conversion के लिए ईमेल verification जरुरी है।
  • इसके लिए आप SMS eSIM<>registered email id को 199 पर भेजें।
  • आपको फिर से एक message मिलेगा जिसका जवाब ‘ESIMY’ देना होगा और आपका ईमेल validate हो जाएगा।
  • अब आप अपने ईमेल में भेजे गए QR कोड को मोबाइल से स्कैन कर eSIM को activate करना होगा।

चलते चलते – क्या होता है eSIM in Hindi

निश्चित रूप से eSIM, Telecommunication टेक्नॉलजी में एक नयी क्रांति ले कर आया है। पर अभी भी ये तकनीक दुनिया के कुछ चुनिंदा देशों में ही उपलब्ध है। हमारे देश में भी ये तकनीक अभी आयी है। साथ ही eSIM सपोर्ट करने वाले मोबाइल की श्रेणियाँ भी अभी चुनिंदा है।

अभी भी मार्केट में मौजूद ज़्यादातर मोबाइल physical SIM टेक्नॉलजी पर ही निर्भर करते है। पर eSIM के फ़ायदे निश्चित ही मोबाइल operators को आकर्षित कर रहे है और वो दिन दूर नहीं जब आने वाले सालों में physical SIM इतिहास की चीज हो जाए।

उम्मीद है आपको ये जानकारीक्या होता है eSIM पसंद आयी होगी। आगे भी मैं आपलोगो के लिए ऐसी ज्ञानवर्धक और रोचक जानकारी लाने की कोशिश करता रहूँगा। आपसे निवेदन है की अगर आपको मेरा प्रयास सार्थक लगा तो इस article को सोशल media जैसे Facebook, Twitter आदि पर जरुर share करे।

धन्यवाद!!

ये भी जाने:

Leave a Comment