Signal App क्या है? क्या यह WhatsApp से ज्यादा सुरक्षित है?

दोस्तों, Signal App आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में आपको भी अगर उत्सुकता हो रही हो कि आखिरSignal App क्या हैतो आप सही जगह आये हैं। चलिए समझते है विस्तार से कि ‘Signal App क्या होता है’

Signal App क्या है | What is Signal App in Hindi

अगर आपसे chatting और messaging के लिये सबसे लोकप्रिय App के बारे में पूछा जाए तो आप सब की एक मत से राय होगी WhatsApp परंतु वर्ष 2021 में WhatsApp ने अपने Terms and Services में बदलाव करते हुए उपभोक्ताओं (users) की निजी जानकारी को अपने parent company, Facebook के साथ साझा करने की बात की।

 

Signal App kya hai

WhatsApp users को ये बात पसंद नहीं आयी और WhatsApp के विकल्प (alternative) की खोज जोरशोर से होने लगी।

इस होड़ में विजेता बनकर उभरने वाले App का नाम है – Signal इस App के लोकप्रिय होने का कारण है इसकी गोपनीयता नीति (privacy policy)

Signal भी WhatsApp, Twitter आदि की तरह एक multimedia application है जिसके द्वारा Signal उपभोक्ता  end-to-end encrypted communication किसी भी Apple, Android या फिर PC उपकरणों (devices) पर कर सकते है। 

Multimedia support के कारण आप इस App का इस्तेमाल Text, Group chat, Voice messages, photos या फिर videos भेजने के लिए कर सकते है। फिर से ये सभी जानकारी encrypted होगी यानी उपभोक्ताओं की गोपनीयता का पूरा ख़्याल रखा जाएगा।

Signal App किसने बनाया | Founder of Signal App in Hindi

2014, में Moxie Marlinspike ने Signal की शुरुआत की थी। Marlinspike खुद पहले Twitter में कार्यरत थे।

सन 2018 में Brian Acton (जो WhatsApp के सहसंस्थापक रहे है) ने Marlinspike के साथ मिल कर एक गैरलाभकारी (non-profit) संस्थान Signal Foundation बनाया।

Signal Foundation ने parent कम्पनी के तहत Signal App का ना सिर्फ़ विकास जारी रखा बल्कि इसके स्वतंत्र और खुले स्रोत (free and open source) की नीति को भी क़ायम रखा।

Signal App कौन से प्लाट्फ़ोर्म पर इस्तेमाल करें | Platforms which supports Signal App in Hindi

अगर Signal App की अनुकूलता (compatibility) की बात की जाए तो मौजूदा सभी platforms इसे support करते है। जैसे;

  • iOS
  • Android
  • Computer Operating System (Windows/Mac/Linux)

Signal App के फ़ायदे | Benefits of Signal App in Hindi

  • Encrypted Data/More Privacy:  Signal App का सबसे बड़ा फ़ायदा है आपके निजी जानकारी का सुरक्षित होना। Privacy की सुविधा ने ही इसे 2021 का सबसे ज़्यादा लोकप्रिय App बना दिया है।
  • Safety from Hacking: Signal को hack-free App माना जा रहा क्यूँकि Privacy सुरक्षा के लिए ना तो messages किसी server पर save किए जाते ना ही उपभोक्ताओं के metadata की जानकारी ली जाती। Metadata को छुपाना मतलब message के location तक को पता कर पाना मुश्किल होना है।
  • Proxy Support: अगर आपके देश में Signal अवस्र्द्ध (blocked) हो तो आप Android फ़ोन पर proxy की सुविधा से Signal Messenger का इस्तेमाल कर सकते है।
  • Chat Wallpaper: Signal Messenger में आपको ख़ास wallpapers की संग्रह मिलती है जिसे आप किसी निजी chat के परिप्रेक्ष्य (background) में या फिर default wallpaper के रूप में इस्तेमाल कर सकते है।
  • Typing Indicators: इस वकल्पिक (optional) सुविधा का इस्तेमाल करने से सामने वाले को आपके message type करने की जानकारी नहीं मिलेगी।
  • Delete for Everyone: गलती से अगर आपने group chat में गलत message डाल दिया तो घबराने की बात नहीं है। Delete for Everyone सुविधा से आप भेजे गए message को आसानी से सभी group से delete कर सकते है।
  • @ Mentions in Group Chats: इस सुविधा के माध्यम से आप किसी ख़ास group member को सम्बोधित कर message group में भेज सकते है।
  • Dual SIM: Signal को आप एक फ़ोन पर एक वक्त में एक नम्बर के द्वारा ही register कर सकते है। यानी एक mobile पर दो नम्बर के साथ Signal App नहीं चलाया जा सकता।
  • Signal PIN: ये एक ख़ास PIN होते है जिसके द्वारा आप अपने Signal profile, settings, contacts आदि को सुरक्षित रखते हैं ख़ासकर जब आप अपना फ़ोन बदलते हो।

Signal App कैसे डाउनलोड करे | How to download Signal App

Signal App को आप Google Play Store या Apple के App Store से डाउनलोड कर सकते है। दोनों stores पर ये App निम्नलिखित श्रेणियों में उपलब्ध है: 

  • Android के लिए Signal App
  • iOS के लिए Signal App
  • PC के लिए Signal App
  • Mac के लिए Signal App
  • Linux के लिए Signal App

क्या Signal App सचमुच निजी और सुरक्षित है | Is Signal App really safe and private in Hindi

अगर Signal App के संस्थापक की बात माने तो Privacy ही उनका मुख्य ध्येय है और इसके तहत ही इस App ने कुछ सावधानियाँ बरती है जो आपको दूसरे प्रतिस्पर्धा (competitive) वाले App में ना मिले।

  • Signal में आपके कॉलिंग, message, video chat सभी end-to-end encrypted होते है।
  • Signal encryption के साथसाथ metadata भी छुपा कर रखता है।
  • Signal App उपभोक्ताओं के data/chat को अपने server पर store नहीं करता। जिसका मतलब सारी जानकारी उपभोक्ता के phone में ही रहती है।
  • Signal अपने उपभोक्ताओं की कोई भी जानकारी किसी अन्य company से साझा नहीं करता। इसलिए इसे गैरलाभकारी (non-profitable) संस्थान की संज्ञा मिली है।

चलते चलते  Signal App क्या है in Hindi

तो दोस्तों आप समझ गए होंगे की कितने कम समय में Signal App ने धूम मचा दी है। हो सकता है कि अपने प्रतिद्वंदियो (competitors) की तरह इस App में आपको fancy सुविधाएँ ना मिले पर privacy की पूरी गारंटी रहेगी।

शायद इसलिए कई नाम चीन व्यक्तियों ने भी Signal App की सराहना की है। उदाहरण के लिए SpaceX और Tesla जैसे समूह के संस्थापक Elon Musk ने Twitter के जरिए ‘Use Signal’ message डाल कर इस App का रुतबा और बढ़ा दिया है।

निश्चित रूप से Signal App का भविष्य उज्ज्वल है, साथ ही साथ इसे अभी प्रतिद्वंदियो से और कड़ी प्रतिस्पर्धा भी मिलेगी।

उम्मीद है आपको ये जानकारीSignal App क्या हैपसंद आयी होगी। आगे भी मैं आपलोगो के लिए ऐसी ज्ञानवर्धक और रोचक जानकारी लाने की कोशिश करता रहूँगा। आपसे निवेदन है की अगर आपको मेरा प्रयास सार्थक लगा तो इस article को सोशल media जैसे Facebook, Twitter आदि पर जरुर share करें

धन्यवाद!!

ये भी जाने:

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now