दोस्तों, Internet के जमाने में आपको engage रखने के लिए बहुत से platform है जैसे ब्लॉग, YouTube videos, Instagram reels, podcast आदि। तो आज मैंने इस विषय को लेख के लिए चुना – ‘Podcast क्या होता है’।
Podcast digital platform की लोकप्रियता अभी प्रारम्भिक चरण (stage) में है इसलिए हो सकता है आप में से कई लोगों को इसकी विस्तृत जानकारी चाहिए होगी। फिर बिना देर किए समझते है – ‘Podcast क्या है।’
Podcast क्या होता है | What is Podcast in Hindi
दोस्तों, Podcast डिजिटल audio files की एक संग्रह होती है जिसे किसी application या website पर स्टोर किया जाता है। ये audio files किसी ख़ास विषय (particular topic) या प्रसंग (theme) पर आधारित होती है और content का आधार audio होता है।
जिस तरह आप इस ब्लॉग को पढ़ रहे है तो इसका आधार text है, यदि आप YouTube के जरिए कुछ देख रहे तो आधार video होगा, वैसे ही अगर आप कुछ सिर्फ सुनना पसंद करेंगे तो वो Podcast होगा।
Podcast files internet पर संग्रहित होते है जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सुन सकते है और इस प्रक्रिया को Podcasting कहते है।
अगर आपको किसी विषय विशेष में रुचि हो तो आप उस podcast चैनल को subscribe भी कर सकते है। ऐसा करने से आपको उस चैनल पर उपलब्ध होने वाली हर नयी Podcast की जानकारी तुरंत मिल जाएगी।
Podcasting कैसे करें | How to do podcasting in Hindi
Podcasting के लिए बहुत बड़े या महँगे set up की जरुरत नहीं होती। सर्वप्रथम जरुरत है एक computer या smartphone की। Smartphone तो आज हर किसी के पास होता है तो पहली जरुरत यूँही पूर्ण हो गयी।
इसके अलावा आपको चाहिए अच्छे quality के microphone और headphone। फिर आप podcast को record कर अपनी website या किसी Application पर डाल सकते है। Editing करने के लिए बहुत सारी free tools Internet पर उपलब्ध है।
Android और iOS, दोनों smartphones के लिए बहुत सारे Application मुफ़्त में उपलब्ध है जिसे Google Play Store या iOS Application store से डाउनलोड कर आप podcasting की शुरुआत कर सकते है। उदाहरण के तौर पर आप Anchor, Spreaker Studio, Podbean, SoundCloud आदि का इस्तेमाल कर सकते है।
Podcasting के लिए विषय | Topics for Podcasting in Hindi
जैसे किसी ब्लॉग या YouTube चैनल के लिए आप एक niche निर्धारित करते है वैसे ही Podcasting भी विभिन्न topics या niche पर की जा सकती है। जरुरत है ये समझने की आपको किस क्षेत्र विशेष में अच्छी जानकारी है और उसे आप सहजता से अपने श्रोताओं तक पहुँचा सकते है।
फिर भी मैं समझ सकता हूँ कि यदि आपने नया Podcast शुरू करने का सोचा है तो topic निश्चित करना थोड़ा मुश्किल कार्य है। इसलिए यहाँ कुछ niche की सूची है जो आपके लिए मददगार हो सकती है।
- Spiritual
- Motivational
- Talk Show
- Interview
- Personal
- Entertainment
- Technology
- Parenting
- Reviews
Podcasting के फ़ायदे | Benefits of Podcasting in Hindi
- अगर आप Video content बनाने में सहज महसूस नहीं करते तो आपके लिए Podcast एक बहुत अच्छा विकल्प है। कम लागत में आप अपने content को लोगों तक पहुँचा सकते है।
- Podcast set up के लिए इस्तेमाल होने वाले उपकरण (equipments) भी ज़्यादा महँगे नहीं होते।
- हमारे देश में Podcast नई है तो ज़ाहिर है प्रतिस्पर्धा (competition) भी कम होगी। इसलिए अच्छे content के साथ इस platform पर सफलता के बहुत मौक़े है।
- Podcasting के content, users के लिए ज्यादा सहज और सुविधाजनक होते है। चूँकि content format audio होते है तो आप गाड़ी चलाते वक्त या रात को सोने के समय भी इसका लुफ्त उठा सकते है।
- Podcasting के माध्यम से आप अपना ब्रांड बना सकते है। जैसे–जैसे users की संख्या बढ़ेगी वैसे–वैसे आपका खुद का ब्रांड बनता जाएगा। इस ब्रांडिंग को आप मुद्रीकरण (monetisation) के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
Podcasting से पैसे कैसे कमायें | How to earn from Podcasting in Hindi
अगर पैसे कमाने की बात की जाए तो निश्चित तौर पर Podcasting में सम्भावनाएँ प्रबल है।
अगर आप किसी niche विशेष पर अच्छे content बनाते है तो धीरे–धीरे आपके चैनल पर subscribers बढ़ेंगे और आपका चैनल grow करेगा। Followers बढ़ने का मतलब है आपके content को पसंद किया जा रहा और आप एक ब्रांड बन चुके है।
अगर आप चाहे तो चैनल पर प्रायोजित (sponsored) advertisement चला सकते है या subscribing सदस्यता (membership) के बदले कुछ शुल्क (charges) ले सकते हैं या फिर कुछ premium एपिसोड बना सकते है जिसे शुल्क (payment) के एवज़ में सुना जा सकता हो।
इसके अलावा भी और कई तरीक़े हो सकते है मुद्रीकरण के। निर्भरता है कि आपके कितने अनुयायी (followers) है और आप उनको किस सकारात्मक (positive) तरीक़े से प्रभावित (influence) करते हैं।
चलते चलते – Podcast क्या होता है in Hindi
दोस्तों, अपने देखा की Podcast कितनी दिलचस्प चीज़ है। वैसे तो भारत में यह अभी बहुत प्रारम्भिक अवस्था में है। इसलिए कुछ ख़ास श्रोत वर्ग ही इसके subscriber है। पर smartphone और high speed net के बढ़ते पहुँच के कारण वो दिन दूर नहीं जब Podcast भी YouTube और ब्लॉग के समानांतर (parallel) खड़ा होगा।
इसलिए अगर आपके अंदर भी ऐसी कोई प्रतिभा है तो आज से ही अपनी podcasting की journey शुरू कर दीजिए।
उम्मीद है आपको ये जानकारी ‘Podcast क्या होता है’ पसंद आयी होगी। आगे भी मैं आपलोगो के लिए ऐसी ज्ञानवर्धक और रोचक जानकारी लाने की कोशिश करता रहूँगा। आपसे निवेदन है की अगर आपको मेरा प्रयास सार्थक लगा तो इस article को सोशल media जैसे Facebook, Twitter आदि पर जरुर share करे।
धन्यवाद!!
ये भी जाने:
Very informative blog, keep it up!
धन्यवाद!! जुड़े रहें!