Apple AirTag क्या है | जाने इसके फ़ीचर और कीमत के बारे में

Apple ने हाल ही में सम्पन्न हुए ‘Spring Loaded Event, 2021’ में अधिकृत रूप से AirTag के लॉंच की घोषणा की है। तो दोस्तों, मुझे लगा की आपके साथ भी AirTag से जुड़ी जानकारी साझा की जाए। चलिए समझते है विस्तार सेApple AirTag क्या है

Apple AirTags क्या होता है | What is Apple AirTags in Hindi

Apple द्वारा लॉंच किया गया AirTag एक तरह का छोटा सा ट्रैकर उपकरण है। इस स्मार्ट ट्रैकर की मदद से आप अपने गुम हो चुके या चोरी हुए महत्वपूर्ण चीजों को ट्रैक कर ढूँढ सकते है।

ट्रैकिंग के लिए आपको पहले AirTag को अपने iPhone, iPod touch या iPad के ‘Find My app’ से जोड़ना होगा।

उदाहरण के लिए आप AirTag को किसी Keychain, बैग, पर्स, bottle आदि के साथ रख सकते है। ज़्यादातर हम अपनी चाबी या पर्स कहीं रख कर भूल जाते है पर AirTag की मदद से हम आसानी से उन्हें ढूँढ सकते है।

Apple AirTag क्या है

Image credit: Apple (India)

AirTag कैसे काम करता है | How AirTag works in Hindi

जैसा आपको ऊपर बताया गया कि आप अलगअलग चीजों को AirTag की मदद से ‘Find My app’ में मार्क कर सकते है। जैसे अपने AirTag अपने पर्स में डाला और वो नहीं मिल रहा है।

ऐसे में आप ‘Find My app’ में जा कर पर्स के location का पता कर सकते है। अगर पर्स bluetooth रेंज के अंदर होगा तो उसमें मौजूद AirTag से आवाज़ आएगी और आप आसानी से पर्स तक पहुँच जाएँगे। आप चाहे तो पर्स ढूँढने का निर्देश ‘Siri’ के voice command से भी दे सकते है।

दूसरी सम्भावना है की अगर आपका पर्स गुम हो गया हो और वो भी bluetooth रेंज के बाहर। ऐसी स्थिति में ‘Find My aap’ बड़े क्षेत्र में AirTag ढूँढना शुरू करता है। इसके लिए रेंज में मौजूद दूसरे Apple उपकरणों की मदद ली जाती है।

यह प्रक्रिया बहुत गोपनीय और सुरक्षित तरीक़े से होती है। AirTag का पता चलते ही आपको सूचित किया जाता है और आप खोया पर्स वापस प्राप्त कर सकते है।

इस प्रक्रिया में ‘Find My app’ bluetooth टेक्नॉलजी और Apple के U1 चिप जो Ultrawideband टेक्नॉलजी आधारित है का इस्तेमाल करता है।

AirTag की कीमत और उपलब्धता | Price and availability of AirTag in Hindi

Apple (India) website की जानकारी के हिसाब से भारत में AirTag की उपलब्धता 30 एप्रिल 2021 से होगी। अगर कीमत के दृष्टिकोण से देखा जाए तो यह Apple की सबसे सस्ती उपलब्ध उपकरण होगी।

एक pack की कीमत ₹ 3190 है, वही 4 pack की कीमत ₹ 10900 है। साथ ही आप चाहें तो AirTag को अपने नाम या emoji के माध्यम से निजीकृत (personalised) भी कर सकते हैं। यह सुविधा Apple के तरफ से मुफ़्त प्रदान की जाएगी।

AirTag के फ़ीचर | Features of AirTag in Hindi

  • डिज़ाइन के दृष्टिकोण से यह एक छोटा गोलाकार उपकरण है।
  • इसके बैटरी की standard लाइफ़ एक साल बतायी जा रही है। बैटरी लाइफ़ कम होने पर आपके उपकरण पर सूचना जाएगी।
  • AirTag IP67 मानक के अंतर्गत पानी और धूल से भी सुरक्षित है।
  • AirTag के अंदर स्पीकर भी मौजूद होते है जिसे ‘Find My app’ या ‘Siri’ के माध्यम से सक्रिय (activate) किया जा सकता।

चलतेचलते Apple AirTag क्या है in Hindi

तो दोस्तों,  आपको Apple का यह नया उत्पाद निश्चित ही आकर्षक लगा होगा। वैसे तो इस श्रेणी में ‘Tile’ नाम का उपकरण पहले से मौजूद है परंतु Apple जैसे बड़े ब्रांड की तरफ से ऐसे उपकरण का आना सचमुच दिलचस्प है। Apple के हर उत्पाद का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार रहता है। ऐसे में देखना है स्मार्ट ट्रैक की सोच लोगों को कितना लुभा पाती है।

उम्मीद है आपको ये जानकारीApple AirTag क्या है पसंद आयी होगी। आगे भी मैं आपलोगो के लिए ऐसी ज्ञानवर्धक और रोचक जानकारी लाने की कोशिश करता रहूँगा। आपसे निवेदन है की अगर आपको मेरा प्रयास सार्थक लगा तो इस article को सोशल media जैसे Facebook, Twitter आदि पर जरुर share करे।

धन्यवाद!!

ये भी जाने:

Leave a Comment