दोस्तों, आज के डिजिटल दौर में Internet हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। हर रोज़ हम Internet पर ना जाने कितनी बार, कितनी चीजें सर्च करते है और उसके बारे में जानकारी प्राप्त करते है। पर क्या अपने कभी सोचा है कि Internet पर हमें यह जानकारी मिलती कैसे है? या फिर इस ज्ञान का माध्यम क्या है?
तो दोस्तों इसका जवाब है – Web Browser। पर ‘आखिर क्या है Web Browser’
जी हाँ, वेब ब्राउज़र ही वह दरवाज़ा है जिसके माध्यम से हम Internet की दुनियाँ में प्रवेश करते है। तो चलिए, आज इस लेख के जरिए हम Web Browser से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातों को जानने का प्रयास करते है।
आखिर क्या है Web Browser । What is Web Browser in Hindi
Web Browser एक प्रकार का Software ऐप्लिकेशन है जिसके माध्यम से हम Internet पर मौजूद सभी प्रकार के डेटा और information को अपने डिवाइस (Smartphone, Tablet, Computer) पर access कर सकते है। इस के जरिए Internet पर मौजूद सूचनाएँ हमें वेब–पेज, विडीओ, ऑडीओ, फ़ाइल, इमेज आदि विभिन्न रूपों में प्राप्त होती है।
आसान भाषा में कहे तो वेब ब्राउज़र एक Computer प्रोग्राम है जो हमारे Computer या मोबाइल पर हमारे द्वारा माँगी गयी जानकारियों को डिस्प्ले करता है। Browser से जानकारी प्राप्त करने के लिए Internet कनेक्शन होना ज़रूरी होता है।
Browser हमें विभिन्न Websites को Browse करने का माध्यम देता है। जैसे ही हम उस Browser को खोल उसमें Website का पता लिखते है, हम उस Site पर पहुँच जाते है।
वेब ब्राउज़र का इतिहास । Web Browser history in Hindi
Web Browser का एक रोचक इतिहास रहा है। सर्वप्रथम 1990 में Tim Berners-Lee ने Web Browser का निर्माण किया था जिसका नाम www या World Wide Web था। इसके द्वारा Internet का प्रयोग आसान बनाया गया। आगे चलकर www का नाम बदलकर Nexus कर दिया गया।
1992 में Lynx नाम का Browser लॉंच किया गया है जो Text-Based Browser था। 1993 में Marc Andreessen और उनकी टीम ने मिलकर दुनिया के पहले ग्राफ़िकल यूज़र इंटर्फ़ेस Browser – MOSAIC का निर्माण किया। यह Browser Text और Image दोनो को एक साथ डिस्प्ले करने में सक्षम था। अपनी इस विशेषता के कारण यह व्यापक रूप में प्रयोग होने वाला Browser बन गया।
1994 में Marc Andreessen ने इसमें और सुधार कर NetScape Navigation Browser का विकास किया। यह भी काफ़ी लोकप्रिय Browser था।
पर Microsoft के इस क्षेत्र में प्रवेश के साथ ही पूरी कहानी बदल गयी। 1995 में Microsoft कम्पनी ने Internet Explorer नाम का Browser लॉंच किया जिसे Windows के साथ मुफ़्त में उपलब्ध कराया गया। मुफ़्त होने के कारण Internet Explorer तुरंत लोकप्रिय हो गया और Netscape का बाज़ार ख़त्म हो गया।
आजकल Microsoft, Windows के साथ Internet Explorer का अधिक विकसित रूप Microsoft Edge Browser उपलब्ध करा रहा है।
अन्य कुछ महत्वपूर्ण Browser जिनका विकास हुआ वे हैं – Google Chrome, Mozilla Firefox, Safari, Opera आदि।
वेब ब्राउज़र कैसे काम करता है । How does Web Browser works in Hindi
वेब ब्राउज़र की तकनीक Client-Server Model पर कार्य करती है। हम जानते है की Internet पर जो भी Data उपलब्ध है वह सब विभिन्न Website के Webpage पर उपलब्ध होता है। हम जिस भी Data को प्राप्त करना चाहते है, उसके Website का URL (Unified Resource Locator), Browser पेज में डालते है।
इसके बाद Browser उस Website के Server के साथ सम्पर्क स्थापित कर User द्वारा माँगी गयी फ़ाइलों को User के devices पर download करता है। Browser ना सिर्फ उस Website की सामग्री को डिवाइस पर डिस्प्ले करता है बल्कि अन्य सभी Websites पर सुरक्षित रूप से Navigate करने में मदद करता है।
Internet पर सारा डेटा Webpage पर HTML (Hypertext Markup Language) में रहता है। इसे HTTP (Hyper Text Transfer Protocol) का प्रयोग कर Browser द्वारा डिवाइस पर access किया जाता है।
वेब ब्राउज़र की उपयोगिता । Benefits of Web Browser in Hindi
बिना Browser के Internet की दुनियाँ अधूरी है।
- Web Browser के माध्यम से Website की सामग्री चाहे वह Audio, Video या Text हो, सब Users तक पहुँचाया जाता है।
- Web Browser users को Internet के प्रयोग के लिए सरल और तेज गति का Interface प्रदान करता है।
- Users अपनी पसंद के Websites को Bookmark कर उन्हें संग्रहित कर सकता है।
- Browser के विभिन्न Tool जैसे नैविगेशन बार, टैब आदि Net पर नैविगेशन और सर्फ़िंग को आसान बनाते है।
- इसके अलावा सोशल मीडिया से जुड़े रहने, ईमेल, ऑनलाइन ख़रीदारी तथा बैंकिंग कार्यों के लिए भी Browser का इस्तेमाल होता है।
टॉप 5 Browser । Top 5 Browsers in Hindi
Google Chrome: यह Google द्वारा विकसित Browser है जो अपनी, गति, सुरक्षा और सरल उपयोग के कारण सर्वाधिक लोकप्रिय है। इसे 2008 में लॉंच किया गया और आज भी यह विश्व में सर्वाधिक इस्तेमाल होने वाला Browser है।
Chrome को Windows, Linux, Mac, Android ओर iOS जैसे operating system के लिए डिज़ाइन किया गया है। साथ ही यह 50 से भी ज़्यादा भाषाओं में उपलब्ध है। Google Chrome users के डेटा सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखता है।
Mozilla Firefox: इस Browser को Mozilla Foundation और Mozilla Corporation के द्वारा 2002 में लॉंच किया गया था। पहले इसका नाम Phoenix (फ़ीनिक्स) रखा गया था।
Firefox एक खुला श्रोत (Open Source) Browser है तथा Users को यह अधिक निजता और सुरक्षा के साथ ही उच्च स्तर की गोपनीयता उपलब्ध कराती है। इसकी गति भी अच्छी है और इसका इस्तेमाल मोबाइल फ़ोन में भी किया जा सकता है।
Safari (Apple Safari): Safari Browser का निर्माण Apple कम्पनी के द्वारा 2003 में किया गया था। इसका इस्तेमाल सबसे ज़्यादा Macbook, iPad, iPhone जैसे devices में होता है। यह भी एक तेज और सुरक्षित Browser है जिसमें exclusive फ़ीचर्ज़ भी है।
Microsoft Edge: यह Microsoft द्वारा विकसित Browser है जिसको Microsoft के ही अन्य लोकप्रिय Browser, Internet Explorer की जगह पर लाया गया है। इसमें Internet Explorer से कहीं अधिक गति और सुरक्षा उपलब्ध करायी गयी है। इसके Windows Operating System के साथ free में उपलब्धता के कारण यह काफ़ी लोकप्रिय है।
Opera: Opera browser का निर्माण वर्ष 1994 में Telenor कम्पनी ने किया था। इस Browser को मुख्यतः कम्प्यूटर और फ़ोन के लिए डिज़ाइन किया गया था। तेज गति और सुरक्षा के कारण यह मोबाइल फ़ोन में ज्यादा लोकप्रिय है।
इनके अलावे IEEED (भारत के विकसित ब्राउज़र), UC Browser, Lynx, Waterfox आदि प्रमुख ब्राउज़र है। किसी भी डिवाइस पर हम एक साथ कई Browsers का इस्तेमाल कर सकते है।
एक अच्छे वेब ब्राउज़र की विशेषताएँ । Features of a good Web Browser in Hindi
एक वेब ब्राउज़र हमारी आवश्यकताओं के अनुरूप हो, इसके लिए इसमें इन विशेषताओं का होना जरुरी है।
तीव्रगति – एक अच्छा वेब ब्राउज़र तेज गति से काम करता है और कुछ पल में हमारे द्वारा माँगी गयी Webpage और files को लोड करने में सक्षम होता है।
सुरक्षा और गोपनीयता – डिजिटल दौर में हर किसी के लिए अपने डेटा की सुरक्षा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसलिए हम Browser पर क्या सर्च कर रहे है या हमारी गतिविधियों की गोपनीयता रहनी चाहिए। साथ ही Malware आदि का हमें अलर्ट मिलना भी ज़रूरी है।
User-friendly – कोई भी Browser का Interface सरल और सुविधाजनक होना चाहिए ताकि Users को उस पर काम का बेहतरीन अनुभव प्राप्त हो।
वेब ब्राउज़र और सर्च Engine में अंतर । Difference between Web Browser and Search Engine in Hindi
अक्सर हम Browser और Search Engine को एक ही चीज समझ लेते है, पर ये दोनो एक–दूसरे से बिल्कुल अलग है। असल में Search Engine, Web Browser का ही हिस्सा है जिसका प्रयोग हम Browser के माध्यम से करते है।
Browser को अपने Database की आवश्यकता नहीं होती है। वह बस Cache का उपयोग कर अपने कार्य करता है, वहीं Search Engine का स्वयं का Database होता है।
Search Engine हमें Internet पर वांछित सामग्री से जुड़े Websites की एक लिस्ट उपलब्ध कराता है, जबकि Web Browser से हम उन Websites को और HTML files को access करते है।
कुछ प्रमुख Search Engine हैं – Google, Yahoo, Bing, DuckDuckGo इत्यादि।
चलते चलते – आखिर क्या है Web Browser in Hindi
दोस्तों, इस प्रकार हम देखते है कि Browser हमारे लिए Internet प्रयोग का सबसे महत्वपूर्ण माध्यम है। यह Software User और सर्वर के मध्य का Interface है जो Internet पर मौजूद हर जानकारी Users को उपलब्ध कराता है।
एक तरह से कहा जाए तो जैसे हमारा जीवन Internet के बिना अधूरा है वैसे ही ब्राउज़र के बिना Internet अधूरा है।
उम्मीद है कि आपको “आखिर क्या है Web Browser” जानकारी पसंद आयी होगी। ऐसे ही आपको किसी और सम्बंधित विषय के बारे में जानकारी चाहिए तो जरुर कॉमेंट सेक्शन में लिखे। अनुरोधित विषय के बारे में विस्तृत जानकारी जल्द से जल्द इस Website पर उपलब्ध करायी जाएगी।
साथ ही आपसे अनुरोध है कि अगर आपको मेरा प्रयास सार्थक लगा तो इस article को सोशल media जैसे Facebook, Twitter आदि पर जरुर share करें।
धन्यवाद!!
ये भी जाने: