दोस्तों, वर्तमान में सोशल मीडिया से लेकर हमारे सामान्य जीवन तक हर जगह ChatGPT, चर्चा और विमर्श का विषय बना हुआ है। AI (Artificial Intelligence) तकनीक की दुनिया में इसे एक चमत्कार या क्रांति के रूप में देखा जा रहा है। आपके मन में भी ये सवाल जरुर उठ रहा होगा कि ‘आखिर क्या है ChatGPT और कैसे काम करता है?’ तो आप बिलकुल सही जगह पर है। चलिए इस लेख के माध्यम से हम ChatGPT और इससे जुड़े सभी पहलुओं को विस्तार से समझने का प्रयास करते हैं।
आखिर क्या है ChatGPT और कैसे काम करता है । What is ChatGPT and how it works in Hindi
ChatGPT एक AI chatbot है जो डीप मशीन लर्निंग की तकनीक पर आधारित है। यह एक उन्नत भाषा मॉडल है जो हमारे द्वारा दिए गए लिखित input को समझने, उस पर प्रतिक्रिया देने या अपने विचार प्रकट करने की क्षमता रखता है।
अर्थात् ChatGPT को हम लिखित रूप में जो भी समस्या देते है उसका वह उल्लेखनीय गति से वांछित (desired) भाषा एवं प्रारूप (format) में लिखित समाधान प्रस्तुत करता है।
हम ChatGPT से किसी भी विषय पर लिखित संवाद (conversation) कर सकते है और किसी ख़ास topic पर जानकारी प्राप्त कर सकते है। अपनी शानदार communication स्किल के कारण ChatGPT एक मानव की तरह हमारे प्रश्नों को समझ कर ना सिर्फ उत्तर बताता है बल्कि किसी निजी समस्या पर अपने विचार या सुझाव भी प्रदान करता है।
इसे अपनी ग़लतियों को स्वीकार करने तथा उनमें सुधार करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। साथ ही किसी भी प्रकार के अनुचित सवालों का जवाब देने से वह इंकार भी कर सकता है।
ChatGPT की मदद से हम लेख, कविता, कहानी, संवाद, रिपोर्ट, assignment, प्रोजेक्ट, video scripts और यहाँ तक की प्रेम पत्र भी लिख सकते है।
ChatGPT का शाब्दिक अर्थ क्या है । Meaning of ChatGPT in Hindi
ChatGPT दो शब्दों के मेल से बना है – Chat तथा GPT। Chat का अर्थ, जैसा हम सभी जानते है, किसी भी प्रकार का डिजिटल संवाद है जो हम ऑनलाइन (online) करते है। GPT का पूर्णरूप (full form) है – Generative Pre-trained Transformer।
Generative अर्थात् Text के रूप में उत्पन्न करना। Pre-trained अर्थात् पहले से प्रशिक्षित तथा Transformer अर्थात् बदलने वाला। अतः ChatGPT का शाब्दिक अर्थ हुआ – हमारे संवाद को पहले से प्राप्त प्रशिक्षण के आधार पर Text के रूप में बदल कर प्रदान करने वाला।
ChatGPT का विकास कैसे हुआ । How ChatGPT was developed in Hindi
ChatGPT का विकास San Francisco की कम्पनी OpenAI द्वारा की गयी है। Sam Altman को chatGPT का founder माना जाता है। Sam Altman ने 2015 में Elon Musk और कुछ अन्य Silicon Valley दिग्गजों के साथ OpenAI कम्पनी की स्थापना की थी। 2018 में Elon Musk इससे अलग हो गए। हालांकि इस कम्पनी में Microsoft ने भी काफ़ी निवेश किया है।
30 November 2022 को कम्पनी ने ChatGPT का prototype लॉंच किया। मुफ़्त में इस्तेमाल होने की सुविधा एवं सबके लिए आसान उपलब्धता के कारण केवल पाँच दिन के अंदर ही ChatGPT के दस लाख users बन गए। एक महीने के अंदर ही यह संख्या एक crore (10 million) से भी ऊपर चली गयी जो अपने–आप में एक record है।
ChatGPT कैसे काम करता है । How ChatGPT works in Hindi
ChatGPT की कार्यप्रणाली Large Language Model (LLM) के मशीन लर्निंग मॉडल (Machine Learning Model) पर आधारित है। ChatGPT को बड़ी मात्रा में डेटा तथा सूचनाओं से प्रशिक्षित किया गया है।
जनवरी, 2022 तक Internet पर उपलब्ध लगभग सभी Information इसके database में है। GPT-3 मॉडल पर आधारित ChatGPT 3.5 के database में 75 billion से अधिक Parameter है।
AI की मदद से ChatGPT पहले प्रश्नों को समझता है और फिर अपने विशाल database से उत्तर ढूँढकर उसे वांछित रूप से user को प्रस्तुत कर देता है। साथ ही users के input से वह स्वयं में सुधार भी लाता है।
ChatGPT पर अकाउंट कैसे बनाए । How to create account in ChatGPT in Hindi
ChatGPT का उपयोग करने का तरीक़ा बहुत ही आसान तथा user-friendly है।
- सबसे पहले अपने फ़ोन या laptop में google सर्च कर ChatGPT की अधिकारिक website को open करना होता है।
- हम सीधे google ID या किसी दूसरे ईमेल account से भी login कर सकते है या नया account बना सकते है।
- नया account बनाने के लिए Sign Up के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद जिस ईमेल account को हम चुनते है उस पर एक verification लिंक आता है तथा कुछ सामान्य जानकरियाँ जैसे नाम आदि डालना होता है।
- ईमेल verification के बाद mobile नम्बर verification OTP के द्वारा होगा। इस प्रकार हमारा account बन जाता है।
अब यहाँ Message box में हमें अपना Prompt या प्रश्न टाइप करना है, जिसकी प्रतिक्रिया में हमें उत्तर मिलते है। हम अपनी आवश्यकता के अनुसार इन प्रश्नों को विशिष्ट (specific) कर सकते हैं।
ChatGPT की क्षमताएँ । Capabilities of ChatGPT in Hindi
ChatGPT का वास्तविक दुनिया के कई क्षेत्रों में जैसे डिजिटल मार्केटिंग, ग्राहक सेवा, शिक्षा व्यवसाय में अनुप्रयोग (apply) किया जा रहा है। मुफ़्त में उपलब्ध होने तथा user friendly होने के कारण इसका अधिक प्रयोग हो रहा।
- ग्राहक सेवा के क्षेत्र में ChatGPT सप्ताह के सातों दिन और 24 घंटे विशिष्ट सेवा प्रदान कर ग्राहकों को संतुष्ट कर सकता है।
- किसी भी प्रकार के अनुचित अनुरोध को यह अस्वीकार भी कर सकता है।
- Content writing में यह काफ़ी सफलतापूर्वक उपयोग में लाया जा सकता है।
- अंग्रेज़ी के साथ हिंदी और अन्य भाषाओं में भी ये प्रतिक्रिया दे सकता है।
- वर्चूअल असिस्टेंट की तरह हमारे कार्य में सहयोग करने की क्षमता भी रखता है।
- किसी विषय के बारे में शोध या जानकारी में सहायक है।
ChatGPT की सीमाएँ। Limitations of ChatGPT in Hindi
- अन्य AI models की तरह ChatGPT भी नस्लीय (racial) एवं लैंगिक पूर्वाग्रहों (prejudices) से ग्रसित है तथा इन विषयों पर उसकी जानकारी भ्रामक हो सकती है।
- वर्ष जनवरी, 2022 से पहले तक की घटनाओं का ही ज्ञान इसके पास है। इसके आगे के updates नहीं है।
- हिंदी में इसकी जानकारी काफ़ी सीमित दिखती है। हो सकता है किसी और क्षेत्रीय भाषा में भी ये आपको सूक्ष्म जानकारी प्रदान करने में अक्षम हो।
- Users की निजी जानकारी के लीक होने का ख़तरा रहता है अर्थात् ChatGPT के इस्तेमाल में डेटा privacy एक महत्वपूर्ण मुद्दा है।
- AI आधारित ChatGPT का इस्तेमाल कर hackers phishing ईमेल और message बना सकते है। साथ ही नक़ली समाचार भी प्रसारित कर सकते है।
- ChatGPT के पास ज्ञान है पर यह मानवीय संवेदनाओं और भावनाओं को समझने में अक्षम है।
- शिक्षा के क्षेत्र में तत्काल समाधान प्रस्तुत करने से इस पर छात्रों की निर्भरता बढ़ती जा रही है। परंतु यह छात्रों की रचनात्मकता को सीमित करता है।
- ChatGPT के संचालन में अत्यधिक ऊर्जा की खपत है जो हमारे पर्यावरण को भी नुक़सान पहुँचाती है।
ChatGPT के विकल्प । Alternatives of ChatGPT in Hindi
ChatGPT के दिन–प्रतिदिन बढ़ते प्रभाव के साथ ही इसके कई विकल्प भी आ चुके है। इनमे है –
- Chatsonic – इसे ChatGPT का सर्वोतम विकल्प बताया जा रहा है। ChatGPT की तुलना में अधिक उन्नत algorithm के प्रयोग से यह उससे बेहतर परिणाम देने में सक्षम है।
- Cloud – हालाँकि यह Chatsonic जितना प्रभावशाली नहीं है पर यह एक आधुनिक AI साथी की तरह विभिन्न प्रकार के पाठ या वार्तालाप संचालित कार्यों को करने में सक्षम है।
- Jasper chat – यह एक AI लेखन टूल है जो इस्तेमाल में सरल है तथा इसका database भी व्यापक है। हालाँकि इसकी सेवा पर शुल्क है।
- Bard/Gemini AI – यह Google का नवीनतम AI chatbot है। पहले इसे Bard कहा जाता गया पर अब इसका नाम Gemini AI कर दिया गया है। यह ChatGPT की तरह की सभी सुविधाएँ प्रदान करता है।
- Ling AI – यह Microsoft द्वारा विकसित AI सर्च engine है जो ChatGPT से कही अधिक शक्तिशाली, सटीक तथा सक्षम है।
इसके अलावा DialoGPT, Tabnine, CodeWhisperer, Elsa, Bloom, Elicit, Perplexity AI जैसे कई अन्य विकल्प भी है जो किसी विशेष क्षेत्र में AI टूल्स की भूमिका निभाते है।
ChatGPT का भविष्य । Future of ChatGPT in Hindi
भविष्य में ChatGPT का और भी परिष्कृत (refined) और उन्नत (improved) भाषा मॉडल बनने की काफ़ी संभावना है। निरंतर विकसित होते इस AI chatbot को भविष्य में ख़तरे के रूप में देखा जा रहा है। अपने व्यापक अनुप्रयोगों (applications) की क्षमता के कारण इसने अनेक प्रकार की नौकरियों पर खतरा उत्पन्न कर दिया है।
रुस, चीन, इटली, ईरान जैसे अनेक देशों में ChatGPT का प्रयोग प्रतिबंधित कर दिया गया है। ChatGPT को Google के लिए भी एक खतरा बताया जा रहा है। भविष्य में इन दोनो के बीच अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है।
चलते चलते – आखिर क्या है ChatGPT और कैसे काम करता है Hindi me
दोस्तों, इसमें कोई शक नहीं की ChatGPT एक क्रांति है जिसने AI वार का रास्ता खोल दिया है। निस्संदेह इसे रचनात्मक कार्यों के लिए एक बेहतरीन विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। पर हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि इसकी कोई मौलिकता नहीं बल्कि ये अपने प्रोग्रामिंग और डेटा सेट के दायरे में ही उत्तर उपलब्ध करा सकता है।
इसलिए शायद इसके दिए गए जवाबों में एक दोहराव होने की सम्भावना रहेगी। इसलिए हमें इसके विचारों की सीमा में ना बंधते हुए अपनी मौलिकता और रचनात्मकता को निरंतर विकसित करते रहना चाहिए।
उम्मीद है कि आपको ‘आखिर क्या है chatGPT और कैसे काम करता है’ जानकारी पसंद आयी होगी। ऐसे ही आपको किसी और सम्बंधित विषय के बारे में जानकारी चाहिए तो जरुर कॉमेंट सेक्शन में लिखे। अनुरोधित विषय के बारे में विस्तृत जानकारी जल्द से जल्द इस website पर उपलब्ध करायी जाएगी।
साथ ही आपसे भी अनुरोध है कि अगर आपको मेरा प्रयास सार्थक लगा तो इस article को सोशल media जैसे Facebook, Twitter आदि पर जरुर share करे।
धन्यवाद!!
ये भी जाने: