About

दोस्तों, स्वागत है आपका https://hindihaihum.in में

हिंदी है हम Hindi Hai Hum एक ऐसा ब्लॉगिंग वेबसाईट है जहां आप हिंदी माध्यम से टेक्नॉलजीब्लॉगिंगगैजेटशिक्षाइंटरनेट तथा अन्य विषयों से जुड़ी रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

इस वेबसाईट का उद्देश्य कठिन विषयों की जानकारी को सरल स्वरूप में उपलब्ध कराना है और वो भी हिंदी में। वेबसाईट पर प्रकाशित लेखों को समय-समय पर अपडेट किया जाता है ताकि आपको पुरानी जानकारी ना मिले। 

साथ ही हमारी कोशिश आपको ज्यादा से ज्यादा जानकारी भी उपलब्ध कराना है। फिर भी अगर आपको उपर्युक्त विषयों के संदर्भ कोई लेख विशेष की जानकारी हिंदी में चाहिए तो आप कॉमेंट या मेल में निवेदन कर सकते है। 

साथ ही आप अपने शिकायत और सुझाव भी भेज सकते है जो हमें सही मार्गदर्शन देने में मदद करेंगे।

ऐड्मिन : समीर रंजन 

स्थापना : August 2020

मेल : hindihaihumblog@gmail.com

 

About Me:

Samir Ranjan

दोस्तों,

मेरा नाम समीर रंजन है। मैं ‘Hindi Hai Hum’  का Founder और Author हूँ।

पेशे से मैं Senior Application Scientist हूँ और वर्तमान में पुणे के एक Private firm में कार्यरत हूँ।

हिंदी से मुझे बचपन से लगाव रहा है और स्कूल काल से ही मुझे लेखनी का शौक़ रहा है। उस दौरान भी मेरे कई लेख और कहानियाँ  प्रमुख अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके है। फिर कॉलेज तक पहुँचते-पहुँचते जीवन की भाग-दौर में शायद ये शौक़ कहीं खो गया।

परंतु 2020 के Lockdown में मुझे ऐहसास हुआ की शायद मुझे दुबारा अपनी लेखनी को जीवित करना चाहिए। Internet के युग में Youtube videos की मदद से मैंने blogging की जानकारी सीखनी शुरू की है और ‘हिंदी है हम Hindi Hai Hum’ के रूप में एक ईमानदार शुरुआत आपके प्रत्यक्ष है। उम्मीद है, आपको मेरा प्रयास सार्थक लगेगा।

आप व्यक्तिगत रूप से मुझसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते है, जैसे –  Facebook, Instagram और  Linkedin

धन्यवाद!!